गया – गया मे *’हर परिसर हरा परिसर’* कार्यक्रम के अंतर्गत समाहरणालय भवन के बीच परिसर में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा छितवन का पौधा रोपण किया गया है उन्होंने पौधरोपण कर अपने हाथों से पानी डालकर पौधा को सींचा गया है इस अवसर पर गया के वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रणवीर सिंह,जिला नजारत उपसमाहर्ता मोहम्मद इज़तबा हुसैन,गुरपा के रेंज अफसर श्री अरविंद कुमार द्वारा महोगनी का पौधा रोपण किया गया है उपनिदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता, गया के रेंज अफसर श्री संजय कुमार एवं अतरी के रेंज अफसर श्री सदानंद राम द्वारा छितवन का पौधा रोपण किया गया और इस कार्यक्रम में फोरेस्टर मनोज कुमार मिश्र एवं दिनेश प्रसाद गुप्ता सहित वन प्रमंडल गया के तमाम कर्मी उपस्थित थे जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि ‘हर परिसर हरा परिसर’ अभियान के अंतर्गत गया जिला के ३७ प्रतिष्ठानों द्वारा अब तक ६,४३८ पौधा वन प्रमंडल गया द्वारा प्राप्त कर अपने अपने परिसर में पौधारोपण किया जा रहा है साथ ही कृषि वानिकीकरण के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप ऑनलाइन एप्लीकेशन के द्वारा १,६०,००० पौधों की मांग किसानों द्वारा की गई है, जिन्हें वन प्रमंडल गया द्वारा पौधा उपलब्ध कराया जा रहा है और इस अभियान का वातावरण पर दूरगामी सुप्रभाव में पड़ेगा। धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated gaurav gupta

loading...