मधेपुरा (बिहार)- मधेपुरा में एएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम के द्वारा एक से बढ़कर एक सराहनीय कार्य कर रही है।मधेपुरा थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एएसपी राजेश किमर ने पुलिस की उपलब्धि बताते हुए कहा कि सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि यह है कि कोसी और पूर्णियां में आतंक मचाने बाली कोढ़ा गैंग के तीन शातिर राहुल यादव,अंशु बंजारा और राजबाला को बहुत ही नाटकीय ढंग से पुलिस की टीम ने  स्टेट बैंक मधेपुरा के पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।गिरफ्तार तीनों शातिर ने अब तक के सभी लूट व चोरी की बात स्वीकार किया।इसके अलावे पुलिस की दूसरी उपलब्धि ये रही कि सदर अस्पताल के डीएस अखलेश कुमार वर्मा के सरकारी आवास से चोरी गई तीन मोबाईल को बरामद करते हुए दो चोर करन कुमार और आशिक को भी गिरफ्तार किया गया।तथा तीसरी उपलब्धि यह रही कि पुलिस ने कॉलेज चौक से दिलखुश और मनीष नामक दो मोटरसाइकिल चोर को एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया  जिसे महत्वपूर्ण  उपलब्धि मानी जा रही है। अनुभवी आँखे न्यूज़ के लिए बिट्टू कुमार की रिपोर्ट 

loading...