बनमनखी ।भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न बुथो पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रसारित मन की बात कार्यक्रम को सुना ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए 26/11 मंबई हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और सुरक्षाकर्मियों की शहादत पर उन्हें नमन किया। प्रधानमंत्री ने संविधान दिवस के मौके पर संविधान निर्माताओं को याद करते हुए कहा, ‘भारत का संविधान हमारे लोकतंत्र की आत्मा है। आज का दिन संविधान सभा के सदस्यों को स्मरण करने का दिन है, प्रधानमंत्री ने 4 दिसंबर को मनाए जाने वाले नेवी डे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘स्वतंत्रता के बाद हमारी भारतीय नौसेना ने विभिन्न अवसरों पर अपना पराक्रम दिखाया।3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस से पहले प्रधानमंत्री ने मन की बात में दिव्यांगों का हौसला भी बढ़ाया। उन्होंने कहा, ‘हमारे दिव्यांग भाई-बहन दृढ़ निश्चयी हैं, सामर्थ्यवाल हैं, साहसिक और संकल्पवान हैं।5 दिसंबर को मनाए जाने वाले नैशनल सॉइल डे पर पीएम मोदी ने कहा, ‘अगर फसल की चिंता करनी है तो पहले धरती मां का ख्याल रखना होगा और अगर धरती मां का ख्याल हम रखेंगे तो धरती मां सबका ख्याल रखेंगी। किसान तो धरती का पुत्र है, किसान धरती मां को बीमार कैसे देख सकता है? समय की मांग है, इस मां-बेटे के संबंधों को फिर से जागृत किया जाए।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी -शाकिब अली, उपाध्यक्ष – महेश पोद्दार, महामंत्री-अभिरंजन ठाकुर , किसान मोर्चा अध्यक्ष -बृजमोहन सिंह, बीजेपी नेता विरनारायण गुप्ता,बुथ अध्यक्ष- अभिजीत कुमार, अनिल साह,अरविंद कुमार,सत्यम कुमार,दिपेन्दर चौधरी,युवा नेता ओमप्रकाश साह,विपेन्दर साह,प्रकाश चन्दरा,शीतल जी,संजय ठाकुर,सुनील भगत,धर्मदेव दास,इंडियन पब्लिक स्कूल के संचालक सह बुथ 102 के बुथ प्रभारी के पंकज कुमार गुप्ता, सुभाष कुमार झा, वरुण सिंह, कुन्दन कुमार,अतुल सिंह,नितेश झा, अनिल गुप्ता, रीता देवी, संगीता देवी एवं अन्य उपसिथ्त थे। ःअनुभवीआंखें न्यूज के लिए गौरव गुप्ता की रिपोर्ट