पंचकुला ।बाबा रामरहीम को कोर्ट ने आज हाइवोल्टेज ड्रामा के बीच दोषी करार देते हुए कोर्ट से जेलने का आदेश दे दिया। बताया जाता है कि सीबीआई की विशेष अदालत ने 28 अगस्त को सजा सुनाने का फैसला किया है। आपको याद दिला दे कि बाबा पर साध्वी के साथ यौन शोषण व एक पत्रकार सहित एक सेवक की हत्या का आरोप था। बाबा रामरहीम के लाखों की संख्या में समर्थक हैं। बाबा ने फिल्म बना कर लीड रोल में अभिनय भी किया है। बाबा विवादों से भी घिरे रहे हैं। उनपर 400अपने सेवकों को नपुंसक बनाने का भी आरोप लगाया गया है। बहरहाल भारी विरोध के बावजूद न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है।
सिरसा में धारा 144 लगी है तो वही भारी जनसैलाब को देखते हुए सेना व पुलिस ने कमान संभाल लिया है। सैकड़ों रेल रद्द की गई है तो वहीं बस व इंटरनेट सेवा भी बाधित की गयी है। तीन दिन बाद देखना दिलचस्प होगा कि कोर्ट क्या सजा सुनाती है।कई लाख रुपये प्रति दिन की कमाई है बाबा कुछ। सेना के हवाले है बाबा। कुछ घंटों के बाद जेल शिफ्ट किया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर तोड़ फोड़ की खबर। मुख्यमंत्री ने शांति की अपील की है। ःएपंचकुला से अनुभवी आंखें न्यूज ब्यूरो।
loading...