मुजफ्फरनगर (उप्र) पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के खतौली के पास हादसे का शिकार हो गयी। पटरी से उतरने के कारण 24 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि एस वन से टेन तक व एसी बी वन व ए वन के साथ पेन्ट्री कार ज्यादा प्रभावित हुई है।



सूत्रों के मुताबिक रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा है यह। खतौली गेटमेन के एक फोन टेप से कर्मचारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार प्लेटे खुली थी। समय पर लोक न होने के कारण यह बड़ा हादसा हुआ। रेलमंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं। बहरहाल जो भी हो एक छोटी सी लापरवाही ने कई लोगो की जान ले ली। ःअनुभवी आंखें न्यूज ब्यूरो के लिए सुनिल जायसवाल की रिपोर्ट।

loading...