दुमका से सुरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

दुमका ।नोनीहाट मे .
सनातन धर्म का अलख जगाने के उद्देश्य से नोनीहाट में आगामी 27 अप्रैल सेc
नवाह पारायण श्री राम चरित मानस महायज्ञ शुभारंभ होने जा रहा है . बैसाख सुदी सप्तमी से आरंभ महायज्ञ के प्रथम दिवस पर 5o1 कुंवारी कन्याओं द्वारा भब्य कलश शोभायात्रा निकलेगी जो नगर भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडप तक पहुंचेगी. इस मौके पर कलश शोभायात्रा विशाल एवं अनोखा होगा. बड़ी संख्या में सनातन धर्मी माता बहनो ओर युवक बुजुर्ग शामिल होकर गरिमामय उपस्थिति दर्ज़ करायगे. 37 वा वर्ष पर आयोजित इस बार महायज्ञ में पूजन के विशेष कार्यक्रम शामिल किए गए हैं.
श्री राम दरबार पूजन मे प्रतिदिन अलग अलग प्रकार के भोग अर्पण होंगा कुंवारी कन्याओ क़ो पेड़ा केला बितरण किया जयेगा 9 दिनों तक ब्राह्मण भोज के लिए अभी से लोगों ने अपना अपना नंबर बुक कराने में लग गए हैं
पानी प्रकाश और ध्वनि की उत्तम ब्यवस्था होंगी शांति सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होगी. महायज्ञ के लिए अयोध्या से आचार्य भूपेंद्र रामानुज. व्यास मधुरेश जी महाराज.प्रबचन कर्ता रामायणी कासी के आचार्य चंद्रकांत जी महाराज हैं. हिंदी कीर्तन के लिए उत्तमाँचार्य . बेंगळा कीर्तन के लिए मानस चक्रवर्ती और तापसी घोस पाला गान प्रस्तुत करेंगे यज्ञ को को सफल बनाने के लिए पूर्ब बिधायक देवेंद्र कुंवर पूर्ब jipis राधा प्रसद सिंह और पंकज कुंवर की अगुवाई मे सैकड़ों युवक सक्रिय सहयोग कर रहे हैं।

loading...