जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – प्रतिभा पल्लवन पीपीएम स्कूल बंकटेश नगर जहानाबाद, डीएवी पब्लिक स्कूल जहानाबाद और महंत केशवदास प्लस टू उच्च विद्यालय bharthu में छात्र- छात्राओं को स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ, पीपीएम स्कूल जहानाबाद में प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद इंदु कश्यप ने कहा कि प्रशिक्षण से छात्र-छात्राओं में स्वयं के प्रति कर्तव्य, दूसरों के प्रति कर्तव्य, देश के प्रति कर्तव्य के साथ आत्मनिर्भर बनने की शिक्षा दिया जाता है, जबकि डीएवी पब्लिक स्कूल जहानाबाद में प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए श्री के के पाठक (प्राचार्य) ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की प्रशिक्षण से नेतृत्व क्षमता का विकास के साथ अनुशासन, चरित्र निर्माण की शिक्षा सीखने का अवसर प्राप्त होता है, उच्च विद्यालय bharthu में प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रधानाध्यापक दुर्गेश कुमार ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इससे छात्र- छात्रा को देश एवं समाज में आगे बढ़कर कार्य करने का अवसर एवं जीवन जीने की कला सीखते का मौका मिलता है, मौके पर उपस्थित हरिशंकर कुमार, जिला संगठन आयुक्त, ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे छात्र छात्राओं को स्काउट और गाइड का प्रतिज्ञा दिलाते हुए बताया कि पीपीएम स्कूल जहानाबाद में जयप्रकाश कुमार और चांदनी कुमारी, डीएवी पब्लिक स्कूल जहानाबाद में सुरेंद्र कुमार और पम्मी कुमारी, उच्च विद्यालय bharthu में पंकज कुमार और प्रभा कुमारी सहायक शिक्षक- शिक्षिका/ स्काउट मास्टर- गाइड कैप्टन के देखरेख में प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ है, जिसमें बीपी सिक्स का व्यायाम, प्राथमिक उपचार, नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना, टोली विधि, आंदोलन की जानकारी, वर्दी की जानकारी, सिटी संकेत, खोज के चिन्ह, वन विद्या, विभिन्न प्रकार का गांठ, प्रशिक्षण में छात्र- छात्राओं को सिखाया जा रहा है, जिसमें राजेश कुमार की भूमिका सराहनीय है।

updated by gaurav gupta 

loading...