जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) –सी बी एस ई द्वारा आयोजित सी बी एस ई 12वीं की परीक्षा 2022 में मानस इंटरनेशनल के छात्र / छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परचम फहराते हुए सफलता प्राप्त की है | स्कूल के हर्ष शर्मा ने 98% लाकर प्रथम,आदित्य रंजन 97.2 % लाकर द्वितीय, आदर्श चौधरी 96% लाकर तृतीय, प्रियंका कुमारी 93% लाकर चतुर्थ, अमन राज 91.2% लाकर पंचम, निकिता आनंद 88.4% लाकर छठा स्थान, केशव राज 87% , अनन्या वर्मा 86.4% , मोहम्मद दानिश रजा 86%, अंजली कुमारी 85% लाकर आदि ने सफलता प्राप्त कर यह साबित कर दिया है कि यह स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे हैं दूसरी ओर स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत है जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा जीव विज्ञान में 100%,फिजिकल एजुकेशन में 100%, गणित में 99%, रसायन विज्ञान में 99%,एवं भौतिकी में 99% तक उच्चतम अंक प्राप्त किए हैं | स्कूल के छात्रों की सफलता पर स्कूल परिसर में खुशी का माहौल है |

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है इन छात्रों ने काफी मेहनत की है जिसका परिणाम इन्हें सफलता के रूप में मिला है उन्होंने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |

इस अवसर पर स्कूल के निदेशक निशांत रंजन ने कहा की छात्रों ने साबित कर दिया है कि ग्रामीण इलाकों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जरूरत है सिर्फ उन्हें बेहतर मार्गदर्शन तथा उचित शिक्षा प्रदान करने की | यही कारण है कि हम प्रतिभावान चुनते नहीं बल्कि प्रतिभावान का निर्माण करते हैं |

इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य मृत्युंजय कुमार, रणधीर कुमार, राकेश कुमार, विनय कुमार, राजीव रंजन, राम प्रवेश शर्मा, योगेंद्र कुमार,अमित कुमार अनुराग एस के पांडे, रवि रंजन आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए उन लोगों ने कहा कि इन बच्चों पर स्कूल का नाज है|

updated by gaurav gupta 

loading...