जहानाबाद /बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य यथा- R.I, Quality Assurance, COTPA, DWG-Family Planning, टीकाकरण, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा इत्यादि की मासिक बैठक स्वास्थ्य पदाधिकारियों, चिकित्सकों तथा कर्मियों के साथ आयोजित की गई।

बैठक में सर्वप्रथम जिले में संस्थागत प्रसव पर परिचर्चा किया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में पाया गया कि जिले के मखदुमपुर, सिकरिया, हुलासगंज एवं मोदनगंज में संस्थागत प्रसव काफी कम होता हैं, जिसके लिए असंतोष प्रकट करते हुए संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध कार्य करें तथा लोगों को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करें।

बैठक में आयुष्मान भारत की उपलब्धि पर असंतोष प्रकट किया गया। जनसाधारण तक उसका लाभ पहुंचा पाने के लिए उन्होंने निदेश दिया गया कि आयुष्मान भारत योजना की प्राथमिकता स्तर पर रखते हुए इसके कार्य को अविलंब पूरा करते हुए इसका लाभ आम जनमानस तक पहुंचाया जाए। साथ हीं साथ आयुष्मान भारत योजना के बारे में आमजनों को जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार प्रखंड स्तर पर कराने का निदेश दिया गया।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने कोविड-19 टेस्टिंग के लक्ष्य के प्राप्ति के क्रम में यह ध्यान देने का निदेश दिया कि जहाँ भी कोविड-19 का लक्षण परिलक्षित हो, बाहर से आये हो, कॉन्टेक्ट केस अथवा जो अपना टेस्ट कराने के इच्छुक हो उनका जांच प्राथमिकता पर करें। साथ हीं कोमॉरविडिटी, गर्भवती महिलाओं के जांच पर विशेष ध्यान रखें। बैठक में जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि जहानाबाद अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 टेस्टिंग किया जाए, जिसमें कोविड-19 टेस्टिंग के लिए सिकरिया हाल्ट पर, जहानाबाद रेलवे स्टेशन, टेहटा एवं मखदुमपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती हेतु अनुरोध किया गया, जिसके लिए जिला पदाधिकारी ने आश्वासन दिया। बैठक में सभी आशा कार्यकर्ताओं को बच्चों को चिन्हित कर टीकाकरण लगवाने का निदेश दिया गया। साथ हीं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी का सहयोग प्राप्त करते हुए ऐसे टीकाकरण के लाभार्थियों को जिन्होंने प्रथम, द्वितीय अथवा बूस्टर डोज नहीं लिया है, प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर लोगों से काल कर सम्पर्क करें एवं उन्हें टीका दिलाना सुनिश्चित करेंगे। सभी स्वास्थ्य केंद्र पर साफ-सफाई कराने का निदेश दिया गया। साथ हीं एन०आर०सी० में लोगों को टेस्टिंग कर के उसका आईडेंटिफाई करने का निर्देश दिया।

updated by gaurav gupta 

loading...