जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – पतंजलि एवं विविध सेवा प्रभारी के एक शिष्ट मंडल ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश से मिलकर 21 जून 2022 को पतंजलि की ओर से होने वाले 8 वें “अंतराष्ट्रिय योगा दिवस” पर शिविर के मानस विधालय,बभना मे उद्धाटन हेतु विनम्र आग्रह किया,, जिनको जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ राकेश कुमार सिंह ने स्वीकार कर उद्धाटन की सहमति दी, शिष्टमंडल में शामिल लोगों में डॉ उदय तिवारी अध्यक्ष, डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह मार्गदर्शक, चंदन कुमार पतंजलि चिकित्सालय सेवा , मयंक मौलेश्वर् भारत स्वाभिमान, अनिल कुमार सिंह सोशल मिडिया प्रभारी युवा भारत, नीरज कुमार युवा भारत, सुरज कुमार निर्मल, एवं प्राधिकार से अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद, अजय कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवम सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सिम्मी कुजूर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी न्यायाधीश, श्री आलोक कुमार चतुर्वेदी,सुश्री रिचा कश्यप,श्री वैभव कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी,श्री संजय कुमार सिन्हा पैनल अधिवक्ता, मनोज कुमार दास उपस्थापक सह कार्यालय लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकार शामिल रहे,, पतंजलि युवा मीडिया प्रभारी अनिल कुमार ने बताया की कोरोना के उपरान्त इस बार होने वाला 8 वे अन्तरराष्ट्रीय योगा दिवस को व्यापक और सफल व सार्थक बनाने मे समाज के सभी लोगों का सक्रिय सहयोग समर्थन मिल रहा है,,सभी लोगों को योग- प्रणायाम से होने वाले लाभ की जानकारी मिलने से शिविर में अधिक लोगों की पहुंचने की संभावना है।
updated by gaurav gupta