साहिबगंज/झारखंड(संवाददाता शैख सरदार)- जिसमें द्वितीय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, अनेक कार्यक्रम तरह – तरह के कार्यक्रम किया गया , जिसमें स्वागत ,गीत, डांस , नृत्य, भासन, इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम ,द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ तथा सांतवना पुरस्कार देकर स्कूल के छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और प्राइज देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मौजूद कल्याणी पंचायत के मुखिया श्री सुनील मरांडी, पंचायत सचिव दिनेश भगत, पंचायत के रोजगार सेविका शबिना परवीन , नमामि गंगे के सदस्य प्रिंस कुमार मोदी विकाश मित्र , तालझारी) अस विष्णुकुमार , परवीन, समसुल अंसारी, सुजयपंडित, विनोद शर्मा, रहीम अंसारी , संजय यादव, डॉ विपिन, जल सहिया एवं समाज के बुद्धिजीवी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे

नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्या कुमारी, रहनुमा प्रवीण, चित्रांकन प्रतियोगिता में गणेश कुमार , आदर्श कुमार, प्रेतियुश कुमार, भासन प्रतियोगिता, रहनुमा प्रवीण, पियूष कुमार , सहनुमा परवीन, इत्यादि सभी बच्चे, प्रतिभागी मौजूद थे।

updated by gaurav gupta 

loading...