साहिबगंज/झारखंड(संवाददाता शैख सरदार) – प्रभात फेरी कल्याणी पंचायत भवन से पूरे क्षेत्र भ्रमण करते हुए गंगा नदी के पास छात्र-छात्राओं के बीच संदेश देते हुए समाप्ति की गई, साथ ही साथ शोकपिठ हेतू श्रमदान, स्वच्छता रैली, इत्यादि कई तरह के कार्यक्रम करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया, और साथ ही साथ कनिय अभियंता ,रोजगार सेविका के द्वारा शोकपिट का महत्व बताया गया, साथ ही साथ मौजूद में कनीय अभियंता :- मो . नेहाल, पंचायत सचिव :- दिनेश भगत, कल्याणी पंचायत के मुखिया सुनील मरांडी, नमामि गंगे के सदस्य:- प्रिंस कुमार मोदी (विकास मित्र), एसबीएम के बीसी एसीएम:- विष्णु कुमार, प्रवीण कुमार, पंचायत स्वयं सेवक:- सुजय पंडित, संजय यादव,समशुल अंसारी, विनोद शर्मा, जमशेद अंसारी , रहीम अंसारी, आदर्श मध्य विद्यालय महाराजपुर से शिक्षक- शिक्षि का एवं छात्र छात्राओं इत्यादि सभी लोग मौजूद थे।

updated by gaurav gupta 

loading...