अस्पताल पदाधिकारियों द्वारा बार-बार साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत मिलने के बाद भी,यहां आने वाला हर मरीज अस्पताल की गदंगी के सामने बेबस।

भरगामा से अंकित सिंह की रिपोर्ट – 

भरगामा(अररिया) – भरगामा प्रखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की सफाई व्यवस्था बे-पटरी कौन करें सफाई,सफाई कर्मचारी ही नहीं,जी हां! हम बात कर रहे हैं अररिया जिले के भरगामा प्रखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा की। इस अस्पताल में विभिन्न प्रकार के मरीज भर्ती हैं और सफाई की सख्त आवश्यकता है,लेकिन अस्पताल के वार्ड का हालात बद से भी बदतर हो गया है। पूरे अस्पताल की सफाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में यहां आने वाला हर मरीज अस्पताल की गदंगी के सामने बेबस नजर आने लगा है। अस्पताल में वार्डों के अलावा शौचालय गंदगी से अटे पड़े हैं यहां-वहां गंदगी का आलम हो गया। वर्तमान में अस्पताल के सफाई कर्मी भी अब हाथ खड़े करते दिख रहे हैं।इन दिनों अस्पताल में साफ-सफाई में कमी आ गई है। अस्पताल परिसर के चारों ओर गंदगी का अंबार लगा रहता है। खासकर अस्पताल के पीछे कूड़े कचरे से उठती बदबू से मरीज परेशान रहते हैं। गंदगी के कारण मरीजों को संक्रमण का भी खतरा बना रहता है। नियमित साफ सफाई नहीं की जा रही है। अस्पताल प्रसासन द्वारा भी कई बार निरीक्षण किया गया और गंदगी को देख सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। इसके बाद भी सफाई नहीं हो पा रही है। इलाज कराने पहुंचे मरीज जरीना खातून,रमेश कुमार,राकेश कुमार मुन्नी देवी व अन्य ने बताया कि गंदगी से अन्य कई बीमारी लोगों को हो सकती है।

अस्पताल प्रभारी से पूछता हूं, आखिकार क्यों अस्पताल में साफ सफाई की कमी है।

डॉक्टर एमपी गुप्ता,सीएस।

updated by gaurav gupta 

loading...