बनमनखी(पूर्णियां) – रास्ट्रीय_स्वंयसेवक_संघ_बनमनखी के द्वारा सरस्वती शिशु विधा मंदिर में शरद पूर्णिमा उत्सव आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में आरएसएस के परिवार बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम को नेतृत्व के पूर्णिया विभाग के #विभाग_प्रचारक_माननीय_श्री_राकेश_जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरांत भारत माता की प्रार्थना की गई, इसके बाद खेलकूद सहित अन्य गतिविधियां आयोजित हुई। सभी लोगों ने सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए एक साथ गोल घेरा बनाकर इस उत्सव का आनंद उठाया। खेल गतिविधियां समाप्त होने के बाद सामूहिक प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विभाग प्रचारक माननीय राकेश जी ने बताया कि शरद पूर्णिमा को आसमान से उसके रूप में अमृत की वर्षा होती है उस अमृत पान से सभी रोग तथा क्लेश दूर होते हैं, इसी को लेकर #_शरद_पूर्णिमा की रात को खीर बनाकर खुले आसमान के तले रखा जाता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रत्येक वर्ष शरद पूर्णिमा उत्सव का आयोजन धूमधाम के साथ करता आ रहा है जिसमें सेवकों के साथ-साथ आमलोग भी भाग लेते हैं। वर्ष 1925 में संघ की स्थापना हुई थी, उसके बाद से ही संघ का विस्तार होता चला गया एवं पूरे देश में संघ की शाखाएं चलाई जा रही है। संघ के स्वंयसेवक समाज के हर गतिविधियों में अपनी भूमिका निभाते आ रहे हैं। चाहे आपदा का समय हो या फिर किसी दुर्घटना के लोगों को मदद करना हो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश में सामाजिक समरसता का संदेश देने वाला संगठन है। इस मौके पर खंडकार्यवाह #संतोष_कुमार_मुखिया_जी, नगर कार्यवाह नवनीत विश्कर्मा जी , सह नगरकार्यवाह नीरज कुमार जी, समाजसेवी रंजीत गुप्ता जी , मुख्य शिक्षक रवि शर्मा जी, प्रदीप जी,शशि शेखर जी, गौरभ जी, जीवछ जी, राधेशयम जी, राजदीप जी, स्वर्णदीप जी, शुभम जी , ओम जी, मुन्ना जी, केशव जी, विक्रम जी, प्रशांत जी, कन्हैया जी इनके अलावा काफी संख्या में अन्य स्वंयसेवक उपस्थित थे। updated by gaurav gupta