बनमनखी(पूर्णिया)- स्वास्थ सेवा के क्षेत्र मे समाज के अंतिम पायदान पर खडे पीडित मानवता की सेवा मे विश्व की सबसे बडी स्वास्थ बीमा योजना “आयुष्मान भारत ‘ का लाभ जन जन तक पहुचाने के उद्देश्य से अनुमण्डल अस्पताल बनमनखी के तत्वाधान मे चलाऐ जा रहे महाभियान के तहत विशनपुरदत्त पंचायत मे कैम्प का
आयोजन कर काफी बडी संख्या मे लोगो को जोडकर गोल्डेन कार्ड बनवाने का कार्य जारी है ।
समाजिक कार्यकर्ता सह रोगी कल्याण समिति के सदस्य रणजीत कुमार गुप्ता ने विस्तृत जानकारी देते हुऐ बताया कि सेवा निवृत बैक अधिकारी प्रतिष्ठित समाजसेवी रामचन्द्र चौधरी के आवासीय परिसर मे आयोजित इस कार्यक्रम मे सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुऐ आमजनो ने उत्साहपूर्ण वातावरण मे अपना अपना गोल्डेन कार्ड बनवाकर इस अभियान का हिस्सा बने । इस अवसर पर अस्पताल के प्रशिक्षित टीम द्वारा आमजनो की कोरोना जाॅच भी की गई ।यह अभियान आगे भी जारी रहेगा । इस अवसर पर उपस्थित लोगो मे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 प्रिसं कुमार सुमन , आयुष्मान भारत केअधिकारी वैकेटेश, अजित कुमार , समाजिक कार्यकर्ता रामचन्द्र चौधरी रोगी कल्याण समिति सदस्य रणजीत कुमार गुप्ता ,पुनम चौधरी, अस्पताल मैनेजर अभिषेक आनंद ,बी एच एम अविनाश सिह ,जय कृषण चौधरी ,गंगा चौधरी ,उषा चौधरी , मीना जायसवाल,राजेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे । रिपोर्ट – गौरव गुप्ता 

loading...