बनमनखी(पूर्णियाँ) – आज जी एल एम कॉलेज बनमनखी एवं सेंटर फॉर जेंडर स्टडीज पटना के संयुक्त तत्वाधान में शुरू हुआ ऑनलाइन साप्ताहिक अंतरराष्ट्रीय प्रोफेशनल डेवलपमेंट कार्यशाला
प्रधानाचार्य प्रोफेसर अनंत प्रसाद गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सर्वप्रथम शिक्षक दिवस की शुभकामनाओं के साथ सभी विद्वतजनों का आभार व्यक्त किया।प्रोफेसर गुप्ता ने कहा कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य शिक्षकों शोधार्थियों एवं छात्रों में नए शैक्षणिक माहौल में अपने को ढालना तथा शिक्षण के विभिन्न आयामों से सामंजस्य स्थापित करना है। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफेसर रत्नेश्वर मिश्रा ने इतिहास के विविध पहलुओं एवं नई शिक्षा नीति पर फोकस किया। प्रोफेसर तपन कुमार शांडिल्य ने प्राचीन गुरू परंपरा की चर्चा के साथ वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी उपयोगिता पर फोकस डाला। प्रोफेसर सुरेश मिश्रा ने इस तरह के फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम की आवश्यकता पर जोर देते हुए आयोजनकर्ता को बधाई दी। डॉ. रोनाल्डो ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया। सी जी एस के सचिव डॉ. अविनाश झा ने अपने संबोधन में साप्ताहिक कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा कहा कि देश एवं विदेश के विद्वत जन विभिन्न विषयों पर अपना व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रख दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। दूसरे सत्र में डॉ रेनहोलड और डॉ संतोष कुमार के व्याख्यान के साथ प्रथम दिन का आयोजन समाप्त किया गया। राष्ट्रीय शोक के कारण पुरष्कार की घोषणा कर इस समारोह को समापन सत्र के लिए टाल दिया गया है। अनुकरणीय शिक्षक का पुरष्कार प्रो सुरेश मिश्रा भोपाल, कुशल शिक्षाविद एवं प्रशासक के लिए प्रो तपन शांडिलय श्रेष्ठ शोध कार्य के लिए प्रो केशव मिश्रा विभागाध्यक्ष इतिहास बनारसी हिन्दू विश्वविधालय लोक प्रिय शिक्षक का पुरष्कार दिल्ली विश्वविद्यालय के अभिषेक गौतम एवं डॉ विजय कुमार और युवा पीढ़ी के शिक्षक के रूप में कुमारी अनुजा, बेतिया तथा डा अनिशा को नामित किया गया है। इनहे समापन समारोह में सम्मान प्रदान किया जाएगा। updated by gaurav gupta