बनमनखी(पूर्णियाँ ) – विहिप सह बजरंग दल ने प्रेस मेँ विज्ञप्ति जारी कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदिनाथ योगी का गोहत्या पर अध्यादेश लाकर कड़ी कानून बनाने को लेकर साधुवाद और धन्यवाद किया. जानकारी के अनुसार विगत के दिनों उत्तर प्रदेश कि योगी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए गोवद्ध निषेध करार देते हुए गोहत्या पर दश वर्ष कि कारावास और पाँच लाख कि आर्थिक दंड के साथ अंगभंग पर पाँच वर्ष कि कारावास के साथ तीन लाख कि आर्थिक दंड सुनिश्चित कि है

विश्व हिन्दु परिषद् बनमनखी के प्रखण्ड अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी ने कहा कि इस कानून के आने के बाद प्रखण्ड के तमाम कार्यकर्ताओं सहित राष्ट्रभक्तों मेँ हर्ष का माहौल है वहीं बजरंग दल के गौरक्षा प्रमुख राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार कि अध्यादेश अब जल्द हिं बिहार मेँ भी लानी चाहिये. वहीं बजरंग दल नगर संयोजक उज्जवल कुमार ने योगी जी को हिन्दु हृदय सम्राट बताते हुए विशेष उक्त अध्यादेश कि स्वागत कि
इस मौके पर बजरंग दल मि. केंद्र प्रमुख मोनू कुमार विहिप के अर्चक पुरोहित घनश्याम रजक प्रखण्ड मंत्री सुधीर यादव , राम कुमार यादव ,विक्रम यादव अखाड़ा प्रमुख वैभव सिंह, गोविन्द झा, बाबुल यादव, हर्ष, साहिल, रोहित इत्यादि ने धन्यवाद ज्ञापन किया है। updated by gaurav gupta

loading...