बनमनखी(पूर्णियाँ ) – जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आवाह्न पर बिहार की हर मुद्दों को लेकर जाप प्रदेश सचिव गोपाल सिंह एवं कार्यकर्ता ने शोशल मीडिया पर लाइव होकर आम जनताओं की समस्या से अवगत कराया।

जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव गोपाल सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान जिनका कारोबार बंद हो चुका है।सरकार ने इन लोगों को बीच मझधार में छोड़ दिया है।इस निक्कमे सरकार में कुछ समझ मे नही आता है कि इन गरीबों की घर कैसे चलेगा,ना ही बिहार सरकार के पास ना कोई कार्ययोजना है। अचानक लॉक डाउन की वजह से काफि नुकसान पहुंचा है।ऐसी दुर्दशा तो जब हिंदुस्तान और पाकिस्तान की जब बटवारा हुवा था।इस लॉक डाउन की वजह से 365 लोगों ने भुखमरी से दम तोड़ दिया,110 लोगों ने ट्रेन में भूख प्यास से दम तोड़ दिया।श्री गोपाल सिंह ने एक नारा लगाते हुए कहा कि बिहार को बचा लो यही मौका,नीतीश की सरकार धोका है।इस मौके पर जाप प्रदेश सचिव गोपाल सिंह, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष निशांत सिंह निशु,प्रदेश महासचिव शालिग्राम ऋषिदेव, प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव,मौजूद थे। updated by gaurav gupta

loading...