अररिया(संवाददाता मनीष कुमार) – एक पहल की पहचान रही है कि वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती है जो अपने बारे में सोचने से पहले किसी दूसरे की भलाई सोचते हों। इसी क्रम में ज़िला प्रशासन एवं ज़िला पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व सफ़ाई को ध्यान में रखते हुए एक पहल की तरफ़ से कुछ सामग्री सप्रेम भेंट किया गया तथा ज़िला प्रशासन को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में भी अगर किसी तरीक़े की ज़रूरत हो तो एक पहल टीम उनके साथ कार्य करने के लिए तैयार है।

बताते चलें कि एक पहल कोरोना महामारी में प्रशासन के साथ मिलकर शुरुआत के दिनों से हीं कार्य कर रही है एवं फ़ारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन के दिशानिर्देश पर लगभग ४०० दुकानों को चिन्हित करते हुए सोशल डिसटेंसिंग को अमल में लाने के दृष्टिकोण से मार्किंग किया गया एवं फ़ारबिसगंज के दो प्रमुख सभी मंडियों को मार्किंग करते हुए हर खुदरा दुकानदार को जगह आवंटित करते हुए खुले जगह पर स्थानांतरित किया। साथ हीं साथ ज़रूरतमंदों के बीच समय समय पर राहत सामग्री भी पहुँचाने का कार्य जारी है। संस्था के संरक्षक अजातशत्रु अग्रवाल ने बताया कि एक पहल संस्था देश के १५ अलग अलग राज्यों में कार्य कर रही है एवं विशेषकर कोरोना महामारी में अलग अलग राज्यों से आम जनमानस भी एक पहल के बैनर तले कार्य कर रहे हैं। एक पहल को पुरे देश से इस महामारी में लोगों की मदद करने के लिए राशि भी प्रदान की जा रही है। एक पहल के संस्थापक आयुष अग्रवाल ने बताया कि अप्रैल २०१६ में इस संस्था की शुरुआत हुई थी एवं चंद महीनों में हीं देश के अलग अलग राज्यों के लोगों की निगाहें एक पहल के द्वारा किया जा रहे पहल पर पड़ने लगी एवं संस्था की सदस्यता लेने के लिए लोगों मेन काफ़ी उत्साह नज़र आने लगा। अभी के समय में संस्था में कुल ९०० लोग जुड़े हुए हैं एवं काफ़ी गर्व की बात है कि एक पहल के साथ कार्य करने के अलावे भी सभी अपने अपने स्तर पर इस महामारी में लोगों की मदद कर रहे हैं। श्री अग्रवाल ने बताया कि एक पहल का सिर्फ़ एक ही उद्देश्य शुरुआत के दिनों से रहा है कि आम जनता-सरकार-प्रशासन के बीच एक ऐसी पुल बने जिससे आम जनता को अपनी बात अपने अधिकारी तक पहुँचाने में किसी भी तरीक़े के डर का अनुभव न हों। श्री अग्रवाल ने बताया कि एक पहल के पास अररिया ज़िला के काफ़ी लोग पुलिस से सम्बंधित अपनी शिकायत लेकर आते हैं जिसे अररिया की पुलिस कप्तान सुश्री धूरत सायली सावलाराम हर सम्भव प्रयास करके उसके निपटारण की दिशा में पहल करती है। इसी क्रम में एक पहल संस्था टेकनोलोजि के माध्यम से बहुत जल्द कुछ ऐसा भी करने वाली है जिससे समाज के अलग अलग स्तंभ एक ही छत के नीचे आ जाएँ ताकि आम जनता को अपनी बातों को अधिकारी तक पहुँचाने में एवं अधिकारियों को अपनी बात आम जनता तक पहुँचाने में किसी भी तरीक़े की कठिनाइयों का सामना न करना पड़ें।

एक पहल में समाज के अलग अलग लोगों के अलावे अररिया ज़िला से प्रमुख रूप से अभिषेक अग्रवाल, मयंक सोनावत, रित्विज भास्कर, रोहित अग्रवाल, मुकुल आनंद, कार्तिक सिंह, आशीष बोथरा, शुभम फिटकिरिवाला, आदित्य बूबना, आदिति बूबना, निकिता अग्रवाल, कोमल बोथरा, गद्दु राज, दीपक कापड़ि, लक्की राज, राहुल कुमार राय, रवी कुमार राय, मनीष राज, श्रेया अग्रवाल, रक्षा अग्रवाल, अजित बैद, विवेक राज, रौनक़ जैन, श्रेया बियानी एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। updated by gaurav gupta

loading...