बनमनखी (पूर्णिया ) – कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आहूत जनता कर्फ्यू की सफलता हेतु समाजिक धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा आज अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की गई।
जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की दिशा में प्रयत्नशील सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता रंजीत कुमार गुप्ता ने कहा की प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी द्वारा वैश्विक विपदा के समय अपने देशवासियों को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील का लोगों के मन मस्तिष्क अंतर्मन में व्यापक असर पड़ा है ,लोग अब इसे गंभीरता से ले रहे हैं ।इस असर का ही परिणाम है कि प्रबुद्ध जन सामाजिक कार्यकर्ताओं की टोली विभिन्न क्षेत्रों की प्रत्येक घरों में जाकर कोरोना वायरस के संक्रमण एवं लक्षणों एवं उसके उपाय की बारे में लोगों को अवगत करा रहे हैं ।इसी क्रम में आज बनमनखी में भी सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा संक्रमण से बचने के तरीकों यथा मास्क ,पेपर शॉप सैनिटाइजर, फिनायल ,हैंडवाश आदि साधनों को मुहैया करवाते हुए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।कार्यकर्ता गण द्वारा सार्वजनिक स्थानों यथा स्टेशन ,बस स्टैंड ,मंदिरों, होटलों ,सैलून घड़ो आदि महत्वपूर्ण स्थानों मे जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता अभियान की सफलता में लगे कार्यकर्ताओं में स्वास्थ्य कार्यकर्ता रंजीत कुमार गुप्ता ,दिनेश चौधरी , मनोज दास ,सूरज गुप्ता् प्रमोद सिंह ,सुरेश सेठिया सनी भगत व शिव शंकर तिवारी , शांति पासवान राजीव रंजन सहित कई लोग उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...