👉🏿 अनुभवी आंखें न्यूज़ खबर भी असर भी
👉🏿 जिला सहारनपुर के ग्राम बड़ कला में अभयउदय संस्थान द्वारा वेलस्पन परियोजना फाउंडेशन के सहयोग से स्तन व गर्भाशय कैंसर की जांच की गई और महिलाओं व लड़कियों को इससे बचाव के लिए भी जागरूक किया गया
आज दिनांक 23 /01/2020 को ग्राम पंचायत बड़कला ,सहारनपुर में अभ्युदय संसथान द्वारा परियोजना वेल नेतृत्व के अंतर्गत वेलस्पन फाउंडेशन के सहयोग से गर्भाशय एवं स्तन कैंसर की जाँच का कैंप लगाया गया I इस कैंप में कूल 268 महिलाओ एवं किशोरिओ की जॉच सहारनपुर के नामित महिला डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया । कैंप में कैंसर जाँच के साथ-साथ लाभार्थियों का एनीमिया जाँच ,ब्लड प्रेशर जाँच एवं वजन भी लिया गया ।कैंप में लाभार्थियों को मुफ्त दवाइया एवं माहवारी स्वछता को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त सेनेटरी नैपकिन्स का भी वितरण किया गया ।ग्राम पंचायत बड़कला के सरपंच श्री संजय सैनी ने भी कैंप में भाग लिया और वेलस्पन फाउंडेशन के इस कदम की सराहना की और कहा वेलस्पन फाउंडेशन द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है और इस से ग्रामीणों को फायदा मिल रहा है आगे भी हम इस प्रकार के काम की आशा रखते है । वेलस्पन इंटरप्राइजेज से आये हरेन्दर कँवर ,रामकेश सैनी मधुप सारस्वत ,अखिलेन्द्र कुमार एवं निदा राईस का कैंप के आयोजन में सराहनीय योगदान रहा ।कैंप के अंत में प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और सही उत्तर देने वाले लाभर्थियो को पुरुस्कार भी दिए गए ।कैंप का आयोजन श्री सत्यप्रकाश सिंह प्रोग्राम मैनेजर अभ्युदय संसथान द्वारा बहुत ही सफलता पूर्वक किया गया ।
👉🏿 अनुभवी आंखें न्यूज़ के लिए रवि सिसोदिया की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta