बनमनखी(पूणियां) – बनमनखी के गोरेलाल मेहता महाविद्यालय के प्रांगण में सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन।जी एल एम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अनंत कुमार गुप्ता ने एक नई शुरुआत करते हुए सेवानिवृत्त टंकक जी उमेश कुमार सिंह को विदाई समारोह में सेवानिवृत्त से संबंधित समस्त कागजात उन्हें सौंप कर विदाई करने कि एक अनोखी मिसाल पेश की, प्रधानाचार्य के इस कार्य की महाविद्यालय कर्मियों एवं आगन्तुकों ने उनके कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर मंच संचालन डॉ सी. के. मिश्रा ने किया। डॉ अनंत गुप्ता ने शाल ओढ़ाकर पुष्प देकर रमेश प्रसाद सिंह को सम्मानित किया।.सेवानिवृति पर आयोजित विदाई समारोह में प्रधानाचार्य अनंत कुमार गुप्ता ने कहा कि नौकरी में रिटायरमेंट की तिथि सेवा में आने पर ही निश्चित हो जाती है। सरकारी नौकरी में सेवानिवृति सरकारी प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा है। इस मौके पर शिक्षक /शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं आगन्तुकों ने उमेश बाबू के व्यक्तित्व एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। विदाई समारोह में शामिल हुए जानकी महाविद्यालय के प्रचार्य महेन्द्र राय,अरविंद सिंह,डॉ सी के मिश्रा,डॉ उदय सिंह, प्रो. कौशल किशोर,अवधेश साह, प्रो. टी. एन मंडल, विशनाथ ठाकुर, उपेन्द्र मेहता उपस्थित हुए। updated by gaurav gupta