बनमनखी(पूणियां) – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई बनमनखी के कार्यकर्ताओं ने आज बनमनखी बाजार के नेहरू चौक पर पुतला दहन किया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य शशि शेखर कुमार ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में वामपंथी छात्र संगठनों से जुड़े गुंडों ने बहुत क्रूरतम ढंग से लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया । जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं तथा जेएनयू एसयू चुनाव में अभाविप के प्रत्याशी रहे तथा अभाविप जेएनयू के वर्तमान में सचिव मनीष जांगिड़ का हाथ वामपंथियों के हमले में टूट गया है ।
वामपंथी लगातार कुछ फेक व्हाट्सएप ग्रुप के स्क्रीनशॉट तथा अपने ही नकाबपोश वामपंथी साथियों को अभाविप का कार्यकर्ता बताकर कुछ तस्वीरें साझा कर रहे हैं, जो कि फेक हैं तथा उनके स्वयं के लोगों की हिंसा में लिप्त होने को उजागर कर रही हैं । पिछले 3 दिनों से जेएनयू में वामपंथी लगातार गतिरोध बनाए हुए थे तथा वामपंथी गुंडों ने जेएनयूमें रजिस्ट्रेशन कर रहे आम छात्रों को बुरी तरह से पीटा तथा उनके हाथ से रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेकर फाड़ दिए । जेएनयू में वामपंथी गुंडों ने वर्तमान में पढ़ाई लिखाई का माहौल पूरी तरह से खराब कर दिया है तथा पूरा माहौल लेफ्ट की हिंसा की वजह से भयग्रस्त हो गया है ।
अभाविप के प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य कुमार गौरव ने कहा कि, “जेएनयू में पढ़ रहे अभाविप के कार्यकर्ताओं पर जिस तरह आज जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हमला हुआ, वह बहुत ही निंदनीय है । वहीं अभाविप के पुर्व कार्यकर्ता रंजीत गुप्ता ने कहा कि हिंसा का परिसरों में बिल्कुल कोई स्थान नहीं है लेकिन वामपंथी परिसरों में लगातार हिंसा फैला रहे हैं, जिससे आम छात्र बुरी तरह से भयभीत है । अभाविप प्रशासन से मांग करती है कि हिंसा में संलिप्त वामपंथी गुंडों के खिलाफ त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जाए ।”
इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, साजन कुमार, कल्याण कुमार, विमल कुमार, शुभम सिंह, अखिलेश कुमार, शिवम कुमार, अभिजीत आनंद पांडेय, विजय कुमार पासवान, धीरज कुमार, अवधेश कुमार, नितेश कुमार, छोटू कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे । updated by gaurav gupta
बनमनखी में ABVP ने किया वामपंथी का पुतला दहन।
loading...