बनमनखी(पूणियां) – देश भर में महिलाओं पर बढते अत्याचार, गैंगरेप और बलात्कार की बढती घटनाओं और संविधान विरोधी नागरिकता संशोधन बिल एन आर सी तथा सी ए ए के खिलाफ जन अधिकार पार्टी(लो) के आह्वान पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सहरसा-पुर्णिया मुख्य सङक को जाम कर अपना विरोध दर्ज कराया। साथ ही बनमनखी मुख्य बाजार को भी बंद कराया । बंद समर्थकों ने कुछ देर के लिए बनमनखी बङहारा कोठी रेल सेवा को भी बाधित किया।
बंद के दौरान जन अधिकार पार्टी (लो) के प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक गोपाल सिंह ने कहा कि देश में महिलाओं पर अत्याचार बढा है। बेटियों के साथ बलात्कार व गैंगरेप की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। सरकार को अविलंब संसद में कानून बनाकर बलात्कारियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत एक महीने के अंदर फांसी की सजा देने की की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिये ताकि महिलाओं के बढ रही घटनाओं पर अंकुश लग सके। साथ ही संविधान विरोधी नागरिकता संशोधन बिल को सरकार वापस ले। बंद को सफल बनाने में बनमनखी के व्यवसायियों का पार्टी नेताओं ने आभार प्रकट किया।
बंद का नेतृत्व जन अधिकार पार्टी लो के सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी गोपाल सिंह व पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष बिजय यादव ने की। उनके साथ प्रदेश महासचिव शालीग्राम रिषिदेव, पुर्व विधानसभा प्रत्याशी हरिलाल दास, जिला महासचिव शांति पासवान,युवा शक्ति जिला महासचिव राकेश यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष दिनेश पोद्दार, नीरज कुमार निराला, बबलू यादव , युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष निशांत सिंह नीशु, संतोष भगत, मन्नू यादव सहित जन अधिकार छात्र परिषद् के साथी बंद को सफल बनाने में सक्रिय रहे। updated by gaurav gupta