मधेपुरा(संवाददाता चंचल कुमार) – मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद दिनेश चंद्र यादव ने मंत्री श्री रमेश चंद्र पोखरियाल’निंशक’ मानव संसाधन विकास विभाग को पत्र लिखा जिसमें माननीय सांसद ने कहा कि बिहार राज्य अन्तर्गत मधेपुरा जिला मुख्यालय है ।और यह मेरा संसदीय क्षेत्र भी है। मधेपुरा अत्यंत पिछड़ा जिला है। यहाँ केन्द्रीय विद्यालय नहीं होने से इस क्षेत्र के छात्र – छात्राओं को केन्द्रीय विद्यालय की पढ़ाई का लाभ नहीं मिल पा रहा है ।यहाँ पर विद्युत रेल इंजन कारखाना, रेलवे, बैंक पोस्ट आफिस, दूरसंचार विभाग के केन्द्रीय कर्मचारी काफी संख्या में कार्यरत हैं। उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए केन्द्रीय विद्यालय की सुविधा नहीं रहने से उन्हें व उनके बच्चों को काफी आर्थिक व अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।मधेपुरा में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने से केन्द्रीय कर्मचारियों की परेशानियां दूर किया जा सकता है। अतएव यहाँ पर केन्द्रीय विद्यालय खोलने से केन्द्रीय कर्मचारियों की परेशानी दूर होगी।

अतः आपसे आग्रह है कि मधेपुरा (बिहार) में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की दिशा
में अपने स्तर से आवश्यक पहल करने की कृपा करें, ताकि इस क्षेत्र के गरीब
छात्र-छात्राओं को केन्द्रीय विद्यालय की शिक्षा का लाभ मिल सके। updated by gaurav gupta

loading...