भागलपुर – जिले की सबसे बड़ी बमकाली बहबलपुर की प्रतिमा करीब 32फीट ऊँची बिठाई जाती है ।
भागलपुर जिले में प्रसिद्ध होने के कारण यहाँ दुर दुर से लोग मेले का आनंद लेते हुए अपनी मनोकामना पूर्ण करने आते हैं ।
मां को करीब 501 पाठे की बली दी जाती है। मां की प्रतिमा यहां पीपल पेड़ के नीचे स्थापित है। जहां मां का पिंड स्थापित है वहां चारों और आम का बगीचा है।यह मंदिर नाथनगर ब्लाक के ठीक नजदीक है ,जो नाथनगर स्टेशन से करीब 1Km दूरी पर है ।काली माता की सबसे बड़ी विशेषता है जीभ करीब 2 फीट लम्बी होती है । रिपोर्ट – पवन कुमार, updated by gaurav gupta 

loading...