पूणियां – जानकीनगर थाना क्षेत्र के कई पंचायत में बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान है वही सरकार के द्वारा केरोसिन तेल की सुविधा सीमित हो जाने से बिजली कटने पर लोग अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैl जबकि सरकार के द्वारा लगभग सभी गांव को बिजली की सुविधा उपलब्ध करा दिया गया हैl लेकिन बिजली आने एवं जाने का कोई समय नहीं हैl कई दिनों से देखा जा रहा है कि बिजली 5 मिनट के लिए आती है तो कई घंटों के लिए चली जाती हैl अगर बारिश हो गई तो इस क्षेत्र में पूरी रात बिजली गायब रहती हैl रामपुर तिलक में बृहस्पतिवार शाम से लेकर शुक्रवार की शाम तक बिजली पूर्ण रूप से बाधित रहने के बाद जब आया तो दो पेज में बिजी रहने के कारण, कई वार्डों में बिजली उपभोक्ता परेशान दिखा, रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड नंबर 3 और 5 में कई दिनों से बिजली नहीं रहने के कारण वहां के ग्रामीणों द्वारा शनिवार को जमकर बवाल काटा गया और बिजली विभाग पर आरोप भी लगाया कि जब हम बिजली विभाग के जेई को फोन करते हैं तो उधर से उल्टा पुल्टा हमसे बात करते हैं। वहां के ग्रामीण दुर्गी मंडल,विजय मंडल, नंदकिशोर मंडल, पवन कुमार निषाद, अनिल जायसवाल, प्रदीप मंडल, सिंटू मंडल, सुमन जायसवाल, विजो यादव, सौरभ जायसवाल,सूरज मंडल, उमेश भगत, लक्ष्मण साह, अंकित जायसवाल, गुरूदेव मंडल, सोनू जयसवाल,बिपिन मंडल,नीरज मंडल,हरिलाल मंडल,इंदु देवी फुदिया देवी अरुणा देवी सोनी देवी मीरा देवी सुनीता देवी सहित पंचायत के कई ग्रामीणों ने बिजली विभाग से सही तरीके से बिजली आपूर्ति करने की मांग किया हैl वहीं बिजली विभाग की तरफ से 2 पेज में बिजली देने के कारण रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड नंबर 9 , 13,14 सहित पंचायत के कई घरों में बिजली आपूर्ति बंद रही, जिससे ग्रामीणों में बिजली विभाग के ऊपर काफी नाराजगी देखी जा रही हैl

वहीं रुपौली दक्षिण पंचायत के रमजानी गांव वार्ड नंबर 2,3,4 के ग्रामीणों ने शनिवार को जमकर बवाल काटा और कहा यदि बिजली विभाग सही तरीके से हम लोगों को बिजली आपूर्ति नहीं करती है तो बिजली विभाग घर से मीटर खोलकर लेकर चले जाए, हमलोगों को बिजली बिल भरने से मुक्ति मिल जाएगी, बिजली नहीं जलाने के बावजूद भी हम लोगों को बिजली बिल पे करना पड़ता हैl क्योंकि सरकार द्वारा केरोसिन तेल भी सीमित कर देने के कारण हम लोगों को अंधेरा में रहना पड़ता हैl रमजानी गांव के ग्रामीण बिनोद मंडल,सदानंद मंडल, संभू मंडल,मदन मोहन ठाकुर,आनंद कुमार, शेलेंद्र मंडल,अंगद कुमार,अरविंद कुमार, मोहम्मद सैयद, मोहम्मद नदीम,पवन कुमार, बबलू मंडल,सदानंद मंडल,पिंटू कुमार,मुन्ना कुमार सहित गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बिजली शाम को जब कटती है तो रात भर बिजली गुल रहती है जिससे हम लोगों के बच्चे ना तो पढ़ाई कर पाते हैं ना कोई अन्य काम कर पाते हैंl इसलिए बिजली विभाग को सही तरीके से बिजली आपूर्ति करने कि हमलोग मांग करते हैं यदि बिजली आपूर्ति सही तरीके से नहीं किया गया तो हम लोग बिजली ऑफिस का घेराव करेंगे,साथ ही कहा यदि बिजली नहीं देना है तो बिजली विभाग अपना मीटर खोलकर लेकर चले जाएंl वहीं जब बिजली विभाग के जेई विकास एवं सहायक विद्युत अभियंता बनमनखी विजेंद्र कुमार को लगातार फोन करने के बावजूद भी फोन नहीं उठा रही है। रिपोर्ट – लालमोहन आनंद, updated by gaurav gupta

loading...