पूणियां – जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड 14 स्थित महर्षि मेंही शिक्षण संस्थान में शिक्षक राजा कुमार के द्वारा केक काटकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मदिन एवम राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया गया l राजा सर ने छात्रो को संबोधित करते हुए बच्चो को गुरू की जीवन मे महत्ता पर विशेष रूप से चर्चा किया एवं संबोधन के दौरान बताया कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण कर्ता है एवम् मानव समाज मे दिशा देने वालो की रीढ है, शिक्षक के बिना राष्ट्र समाज एवम् जीवन की कल्पना करना कतई संभव नही है बच्चे को जीवन की आकृति एवम आकार दर्शन के रूप मे शिक्षक ही मार्गदर्शक है l
वहीं थाना क्षेत्र के चांदपुर भंगहा पंचायत में स्थित सुभाष चन्द्र बोस कम्प्यूटर संस्थान में शिक्षक दिवस धूमधाम से पूरी शिद्दत के साथ मनाया गया। वही जन अधिकार पाटीं के चिकित्सा प्रकौष्ठ जिलाध्यक्ष आलोक अकेला ने कहा शिक्षक व्यक्ति से व्यक्तित्व बनाता है। गुरु और शिष्य धर्म की परम्परा को जिन्दा रखने में गुरु-शिष्य दोनों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। रिपोर्ट – लालमोहन आनंद, updated by gaurav gupta
महर्षि मेंही शिक्षण संस्थान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मदिन।
loading...