बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया में योजना एवं विकास विभाग बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विशेष केंद्रीय सहायता योजना के अंतर्गत जिले के सुदूरवर्ती डुमरिया प्रखंड के सेवरा पंचायत अवस्थित सीआरपीएफ कैंप के समीप मेगा प्रशासनिक सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया और इस मेगा कैंप में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के लगभग सभी विभागों ने अपने अपने स्टॉल लगाया तथा लाभुकों के आवेदनों पर ऑन द स्पॉट कार्रवाई की गई है 337 लाभुकों को ऑन द स्पॉट राशन कार्ड, उज्जवला योजना के अंतर्गत 40 गैस कनेक्शन, सैकड़ो एलईडी बल्ब वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 22 स्वीकृति पत्र, कुशल युवा के तहत 45 प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और इस कैंप में 386 लाभार्थियों का हेल्थ चेकअप किया गया,18 लोगों के भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों का निष्पादन किया गया,60 लोगों को आधार कार्ड बनाकर उपलब्ध कराया गया,विद्युत बिल से संबंधित 20 आवेदनों का निष्पादन किया गया, आरटीपीएस काउंटर पर 94 आवेदनों पर कार्रवाई की गई, और रोजगार के लिए 90 लाभार्थियों का काउंसलिंग किया गया एवं इसके अतिरिक्त अन्य विभागों द्वारा भी सैकड़ों आवेदनों का निष्पादन किया गया है इस कैंप में लगभग 3000 लोगों ने भाग लिया और इस अवसर पर सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी एवं सहायक समाहर्ता केएम अशोक को पुष्प गुच्छ प्रदान कर अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी उपेंद्र पंडित द्वारा हार्दिक अभिनंदन किया गया है उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता,सिविल सर्जन राजेंद्र प्रसाद सिंहा, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट मोतीलाल,जिला ग्रामीण के निदेशक संतोष कुमार,जिला योजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र पंडित, जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मंसूरी, जिला खेल पदाधिकारी मोहम्मद सलीम अंसारी, सहायक योजना पदाधिकारी कुमारी श्वेता,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार,जिला परिषद सदस्य कृष्णा दास, प्रखंड उप प्रमुख श्री महेंद्र साह,सेवरा पंचायत के मुखिया महेंद्र दास, चकरबंधा के मुखिया संजय साव एवं कोलहुवार के मुखिया संतन गुप्ता को डुमरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी ने बारी-बारी कर पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया किया गया और इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गान गाया है कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी एवं सहायक समाहर्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया और इस अवसर पर मैगरा के जीविका समूह के आंचल संकुल के 35 जीविका समूह को एक करोड़ 5 लाख रुपये, डुमरिया के जीविका समूह आदर्श संकुल को 39 लाख रूपये तथा डुमरिया के आदर्श संकुल को 21 लाख रुपये का चेक उप विकास आयुक्त एवं सहायक समाहर्ता के कर कमलों से प्रदान किया गया है आपदा प्रबंधन के तहत मृतक सुभाष दास के पुत्र कुंदन दास को ₹400000 का चेक उप विकास आयुक्त और सहायक समाहर्ता द्वारा प्रदान किया गया है आयुष्मान भारत के तहत 14 लाभुकों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराया गया है जिनमें से कंचन देवी,शकुंतला देवी,कुंती देवी,जूली देवी एवं नजबुन बीवी को उप विकास आयुक्त,सहायक समाहर्ता, डिप्टी कमांडेंट,सिविल सर्जन,निदेशक डीआरडीए द्वारा क्रमसः गोल्डन कार्ड प्रदान किया गया है इस अवसर पर सैकड़ों लाभुकों को ऑन द स्पॉट जांच कर 58 विकलांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया है जिनमें से महेंद्र कुमार पिता केदार साव, विपिन कुमार पिता दीपक कुमार, रोशन कुमार पिता उदय भुइयां और टुनटुन कुमार पिता राजेश यादव को क्रमशः उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता,सिविल सर्जन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के सभी छात्राओं को स्वच्छता कीट प्रदान किया गया है वप्लस टू उच्च विद्यालय मैगरा,मध्य विद्यालय चकरबंधा,मध्य विद्यालय काहूदाग और मध्य विद्यालय नारायणपुर को टोकन के रूप में दो-दो फुटबॉल एवं दो-दो क्रिकेट बैट प्रदान किया गया और कुल 12 विद्यालयों को खेल सामग्री प्रदान की गई है कुशल युवा प्रोग्राम के प्रशिक्षित 45 लाभार्थियों जिनमें सजनी कुमारी, खुशबू कुमारी,सुमन कुमारी, प्रदीप कुमार,बबीता कुमारी एवं जाहिर अंसारी को मंच पर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया एवं इस अवसर पर 45 लाभुकों को केवाईपी का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत राजेश कुमार को बीफार्मा,नीतीश कुमार को पॉलिटेक्निक एवं सोनी कुमारी को जीएनएम की पढ़ाई पूरी करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड प्रदान किया गया।इस अवसर पर सेवरा के मुखिया ने कैंप में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए खुशी जाहिर की और कहा कि पहली बार ऐसा हुआ जब प्रशासन हमारे द्वार आई है एवं इनके द्वारा राजा बांध निर्माण की मांग की गई है जिला परिषद सदस्य कृष्णा दास भी लोगों को संबोधित करते हुए प्रशासन के इस प्रयास को काफी सराहना की और इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया तथा कार्यक्रम में उपस्थित भारी भीड़ को देखते हुए यह प्रशासन के प्रति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के लोगों का विश्वास बताया गया है उन्होंने कहा कि सरकार जनता के समस्या के लिए निरंतर कार्य करती है,जरूरत है आगे बढ़कर लाभ प्राप्त करने की और उन्होंने कहा कि विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है इसलिए अपने बच्चे को स्कूल भेजें एवं सरकार द्वारा विद्यालयों में काफी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है छात्रों को निशुल्क पोशाक,पुस्तक, साइकिल,मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराए जा रहे हैं साथ ही गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति भी दी जा रही हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम चलाया जा रहा है एवं आज भी यहां कई छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया गया है और आप के विकास के लिए सरकार और प्रशासन प्रयासरत है हर घर में शौचालय, बिजली,नल का जल पहुंचाया गया है मनरेगा के तहत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है आयुष्मान भारत योजना के तहत एक परिवार को 1 साल में 5 लाख तक निशुल्क इलाज कराने के लिए गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है एवं उज्जवला गैस योजना के तहत ग्रामीण गरीबों को निशुल्क गैस दिया जा रहा है और आज भी कई लोगों को ऑन द स्पॉट गैस कनेक्शन दिया गया है युवाओं को कुशल युवा प्रोग्राम के तहत भाषा कौशल एवं कंप्यूटर ज्ञान दिया जा रहा है ताकि आसानी से उन्हें रोजगार मिल सके साथ ही रोजगार तलाशने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवकों युवतियों को प्रतिमाह ₹1000 सहायता राशि प्रदान की जा रही है सीआरपीएफ के द्वारा भी युवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे रोजगार प्राप्त कर सके और आज आयोजित कैंप में लगभग 700 से ज्यादा लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा दवा उपलब्ध कराई गई है पर्यावरण संतुलन को कायम रखने के लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जल जीवन हरियाली योजना चलाई गई है और पर्यावरण संतुलन एवं जल संकट की समस्या बढ़ती जा रही है और इसके लिए हमारे पारंपरिक जल स्रोतों की सुरक्षा एवं जीर्णोद्धार आवश्यक हो गया एव सरकार प्रशासन द्वारा ऐसे कुओं,तालाबों, पोखरो एवं जलाशयों को चिन्हित किया जा रहा है साथ ही भारी पैमाने पर वृक्षारोपण कराया जा रहा है गया जिला में 20 लाख वृक्षारोपण करवाया जा रहा है और इसलिए आप लोग भी आगे बढ़कर इसमें अपना योगदान दें एवं वर्षा जल संचय एवं पानी की बर्बादी को रोकने के उपाय करने की जरूरत है। updated by gaurav gupta