बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया शहर के रामसागर तालाब स्थित गायत्री शक्तिपीठ, गया के प्रांगण से बाढ़ राहत सामग्री से भरे वाहन को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने उत्तर बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया है राहत सामग्रियों में चावल, दाल, फ़री, चूड़ा, दालमोट, शक्कर, मोमबत्ती, माचिस, नए कपड़े, बिस्कुट, दावा, पावरोटी, ओआरएस पाउडर, सोनपापड़ी, पानी इत्यादि सहित कुल 7 टन सामग्रियां थीं इसके पूर्व गायत्री परिवार द्वारा तिलक,चंदन व मंत्र चादर देकर जिलाधिकारी का भव्य स्वागत किया गया और इस अवसर पर जिलाधिकारी ने माँ गायत्री का स्मरण कर उनसे आशीर्वाद लिया एवं इस दौरान गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय शर्मा ने जिलाधिकारी को अखिल विश्व गायत्री परिवार,गया द्वारा हो रहे रचनात्मक कार्यों से अवगत कराया एवं जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने गायत्री परिवार द्वारा किए जा रहे रचनात्मक कार्यों के लिए जिला प्रशासन और राज्य सरकार की तरफ से बधाइयाँ दी और प्रत्येक कार्य को सराहनीय बताया है और उन्होंने कहा कि गया शहरवासियों को ऐसे और उदाहरण पेश करने की आवश्यकता हैं इस बाढ़ राहत सामग्री एकत्र करने में गया, नवादा,जहानाबाद अरवल, औरंगाबाद,सासाराम और कैमूर के गायत्री परिवार ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर सासाराम उपजोन के समन्वयके नीरज कुमार सिंह गायत्री परिवार गया के मीडिया प्रभारी सूरज राउत गायत्री परिवार से जुड़े सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता युवा तथा युवती मंडल के सदस्य उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...