बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया जल शक्ति अभियान गया जिले में मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है गया के सभी प्रखंडों में मनरेगा कर्मी अभिषेक सिंह, जिला पदाधिकारी गया के नेतृत्व में पूरे मनोयोग से मिशन को सफल बनाने के लिए कृतसंकल्प है विगत सप्ताह में भूजल के रिचार्ज एवं ग्रे वाटर प्रबंधन के तहत कुल 897 शोक पीट एवं रिचार्ज पीट का निर्माण कराया गया है आगामी सप्ताह में इस लक्ष्य को बढ़ाकर 5000 किया गया है सभी सरकारी चापाकल,स्कूल, सार्वजनिक स्थल एवं निजी स्थानों में शोक पीट बनाया जाना है गया जिला में कुल 35000 सोक पीट निर्माण का लक्ष्य रखा गया है ये सोक पीट गया के जलस्तर में वृद्धि करने में सहायक होंगे तथा जल जमाव से भी लोगों को राहत मिलेगा। updated by gaurav gupta
loading...