छातापुर।सुपौल। संजय कुमार भगत – बारात जा रही सवारी और मारुति में हुई आमने सामने की टक्कर में आधा दर्जन बाराती घायल हो गये। घटना रामपुर रजवाड़ा के बीच स्टेट हाइबे 91 पर हुई। जिन्हें इलाज के लिये रात के समय मे ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारुति के चालक की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है। वैसे सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिये रेफर भी कर दिया गया है। स्थानीय लोगों की माने तो रात के साढ़े दस बजे के लगभग यह घटना है। दोनो वाहनों की टक्कर होने पर जोरदार आवाज हुई इसको सुनकर जब स्थानीय लोग सड़क पर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर सभी अचंभित थे। लोगों ने कहा कि मारुति वाहन की आगे की शीशा चकनाचूर था। जबकि आगे का नक्शा की पूरी तरह से बिगड़ा हुआ था। वही सवारी भी क्षतिग्रस्त थी। दुर्घटना में दोनो वाहनों के चालक समेत सवार आधा दर्जन बाराती घायल होकर वहान में ही पड़े थे। जिसके बाद लोगों ने हरसंभव मदद करते हुये घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची छातापुर थाना पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वहान को कब्जे में लेकर पड़ताल में जुट गयी है। सवारी वहान के चालक ने बताया कि वह छातापुर के भगवतपुर बारात में जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार की मारुति ने उन्हें उल्टे साइड आकर टक्कर मार दिया। जबकि लोगों का लहना था कि इस घटना में दोनों चालक की गलती है। दोनो चालक वहां को सकाफी तेज रफ्तार में चल रहे थे। इसी दौर। एक ट्रक के आने के कारण यह घटना हुई । लोगों ने चालक के नशे में भी होने की बात कह रहे थे। लेकिन चालक ने नशे में होने से साफ इंकार किया। updated gaurav gupta