बनमनखी(पूर्णियां) – पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में सिकलीगढ़ धरहरा,बनमनखी के भक्त प्रह्लाद स्तंभ मंदिर में पांच दिवसीय योग विज्ञान शिविर का आयोजन का शुभारंभ योग प्रचारक माणिक चंद माया जी एवं धरहरा परिवार के युवाओं के द्वारा किया गया है।
इस दौरान योग प्रचारक माणिक चंद माया ने शिविर की शुरुआत गायत्री पाठ, सूर्य नमस्कार, योगिंग-जॉगिंग से किया।
समस्त रोगों का इलाज योग के द्वारा एवं जड़ी-बूटी पद्धति से बताया गया।
इस मौके पर जाने-माने समाजसेवी अपना अमित पोद्दार ने कहा कि, बिना योग के एक सफल व स्वस्थ्य जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। योग करके ही हम अपने परिवार, समाज तथा देश को रोगमुक्त कर निरोग रख सकते हैं।
इस अवसर पर रविन्द्र कुमार, पिंटू भगत,सुनील शर्मा, मिट्ठू पोद्दार, आशिष पोद्दार,दीपक भगत,संतोष मंडल,प्रशांत पोद्दार तथा सेकड़ों साधक उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...