गया- जिले के मोहनपुर पूरे विश्व में 28 मई को महामारी स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। इसी के उपलक्ष में समग्र सेवा केंद्र व सेव द चिल्ड्रन के सहयोग से मोहनपुर प्रखंड के चार पंचायत बुमुआर, सिंदुआर,धरहरा एवं बगुला के 41 गांवों में माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जा रहा है। परियोजना सशक्त किशोरी के तहत जिससे किशोरियों में माहवारी संबंधी जानकारियां बढ़ सके तथा आने वाले समय मे किसी तरह की माहवारी से होने वाली कठिनाइयों से सामना न करना पड़े। जिसमें वहां की माताएं बहने किशोरियो को मासिक में होने वाली परेशानियां एवं उनके रख रखाव बचाव के बारे में विस्तृत पूर्वक बताया गया। इस दौरान हीं पैड का इस्तेमाल कैसे किया जाए एवं घरेलू पैड बनाने के तरीकों पर भी चर्चा की गई । साथ हीं क्विज कंपटीशन भी किया गया एवं उन्हें प्राइज भी दिया गया। खेल के माध्यम से समाज में व्याप्त मिथ एवं भ्रांतियां दूर करने की कोशिश की गई। प्रोजेक्ट अॉफिसर सुजीत कुमार ने बताया कि यह कैंपेन 30 मई से लेकर 3 जून तक चलेगी । कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रोग्राम ऑफिसर सुजीत कुमार, प्रज्ञा खलखो, संतरा कुमारी, चंदेश्वर प्रसाद,गीता देवी, ममता देवी, उपेंद्र पासवान, रमेश कुमार एवं ग्रामीण जनता,एएनएम , आशा ,आंगनवाड़ी सेविका ने भरपूर सहयोग किया। धीरज गुप्ता,वसिम अंसारी की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...