मधेपुरा(संजीव कुमार) : जीविका परियोजना मुरलीगंज के द्वारा आज परवा नवटोल में जीविका दीदियों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें सैकड़ो जीविका दीदियों ने कदम से कदम मिलाकर एकजुट होकर मतदान को लेकर कही, “वोट देने जाना है अपना फर्ज निभाना है।” “पहले मतदान फिर जलपान” के नारों से पूरा पंचायत गूंज उठा। दीदियों ने मतदान को लेकर विभिन जगहों पर संगोष्ठी ,मानव श्रखला बनाकर जन जन तक अपना मत देने को जागरूकता अभियान चलाई और 23 अप्रैल 2019 दिन मंगलवार को मतदान करने के लिए जागरूक की। मतदाता जागरूकता अभियान का आरम्भ जीविका मुरलीगंज के प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री विवेक कुमार , जिला से प्रबंधक संचार श्री विवेक कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस अभियान का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पे प्रखंड परियोजना प्रबंधक विवेक कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में सबकी भागीदारी आवश्यक है और जीविका की दीदियाँ मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु प्रखंड के सभी पंचायत में जागरूकता अभियान कर रही है।

मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक पारस कुमार, अभिषेक कुमार, सामुदायिक समन्वयक सुरेन्द्र कुमार , कुमारी बेबी , कंचन कुमारी , शिल्पी संध्या , श्वेता स्वराज, सबीना खातून , राजकुमार, MBK धर्मेन्द्र कुमार जीविका मुरलीगंज से CM रूबी कुमारी ,मंजू देवी, अनिता कुमारी , वीणा देवी ,काजल कुमारी चंदा कुमारी ,अंजुमन भारती , BK भारती कुमारी एवं सभी जीविका दीदी इस अभियान में उपस्थित हुईं।updated by gaurav gupta

loading...