गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में होली पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से जिला शांति समिति के सदस्यों के साथ शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया और जिलाधिकारी ने कहा कि होली के मद्देनजर अगर किसी स्थान पर पब्लिक गैदरिंग कराना है तो उसके पूर्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य है उन्होंने बताया कि लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के आचार संहिता लागू होने के कारण कहीं भी भीड़ एकत्रित नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि डीजे, अश्लील गाने,किसी विचित्र प्रकार के कार्टून या राजनीतिक कार्टून पर पूर्ण प्रतिबंध है इससे धार्मिक भावना को ठेस पहुंचेगी और इस पर कड़ी नजर रखने का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारी को दिया गया एव उन्होंने उपस्थित शांति समिति के सभी सदस्यों को सुझाव दिया कि होली के त्यौहार को अच्छे यादगार के लिए से मनाएं।अगर कहीं कोई समस्या आती है तो उसे अपनी जिम्मेदारी लेते हुए वहीं पर समस्या का त्वरित समाधान करें एवं उन्होंने कहा कि माइक लगाकर जहां भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा, उसके पूर्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेना होगा,अन्यथा आचार संहिता के तहत उनके विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा,होलिका दहन के समय उन सभी स्थलों की जांच सभी थानाध्यक्ष स्पॉट विजिट करें कि वहां पर कोई बिजली का तार न गया हो। इसके उपरांत शांति समिति के सदस्यों ने बारी-बारी कर अपना सुझाव दिया एवं शांति समिति के सदस्य एकता मंच के इकबाल हुसैन ने बताया कि लहरिया कट बाइक एवं चेहरे पर जो पेंट लगाकर चलते हैं उन पर नजर रखने की जरूरत है एवं उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का सुझाव दिया।शांति समिति के सदस्य अर्जुन यादव ने सुझाव दिया कि मुन्नी मस्जिद के पास जो मटका फोड़ा जाता है उसका समय निर्धारित करने का अनुरोध किया और अर्जुन यादव ने बताया कि विगत वर्षों से अति संवेदनशील स्थान होने के कारण मटका आयोजन के समय वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में फोड़ा जाता है इस वर्ष भी मटका को फोड़ने का अनुरोध किया, इसके उपरांत अमरनाथ ढोकरी ने भी सुझाव दिया कि बाजार में काफी डुप्लीकेट रंग आ चुका है उन्होंने अनुरोध किया कि छापेमारी कर रंगो को जप्त किया जाए ताकि होली के दिन डुप्लीकेट रंग लगने से किसी का चेहरा खराब ना हो एवं जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने नगर निगम को निर्देश दिया कि पर्व को देखते हुए पानी की सप्लाई नियमित रूप से दे और उन्होंने शांति समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पर्व के दिन एवं नवाज अदा करने के समय वे अपने-अपने क्षेत्रों में रहे ताकि किसी समुदाय को ठेस न पहुंचे एवं इसके उपरांत वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि सभी मस्जिदों के पास पुलिस बल प्रतिनियुक्त रहेंगे एवं ट्रैफिक के होमगार्ड, स्पेक्टर की भी ड्यूटी डायरेक्शन दिया जा चुका है संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर संबंधित स्थानों पर ट्राली उपलब्ध कराया जा चुका है उन्होंने बताया कि मटका के दिन जुम्मा पड़ता है उसे भी ध्यान में रखा गया है एवं सादे लिबास में पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है उन्होंने बताया कि रंग से किसी समुदाय को दिक्कत नहीं है लेकिन नवाज अदा के पहले धार्मिक परिपाटी के कारण इसे ध्यान रखा जाए।उन्होंने बताया कि जिस किसी व्यक्ति के लोग या धर्म के लोग को रंग नहीं पसंद है उनके साथ होली न खेलें और होली एवं चुनाव को देखते हुए शराब के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है एवं संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जा रही है उन्होंने बताया कि मुरारपुर साइड अति संवेदनशील इलाका है जिस समय नवाज अदा किया जाएगा उस समय शांति समिति के सदस्य स्वयं उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी नगर पुलिस अधीक्षक,सहायक समाहर्ता योगेश कुमार सागर,नगर आयुक्त नगर निगम गया,सदर अनुमंडल पदाधिकारी,नगर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक विधि व्यवस्था, पुलिस अधीक्षक यातायात,सभी थानों के थाना प्रभारी एवं शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...