गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के लिए स्वीप गया के अंतर्गत टावर चौक गया से गांधी मैदान गया तक मतदाता जागरूकता मार्च किया गया,जिला निर्वाचन

पदाधिकारी सह जिलाधिकारी गया अभिषेक सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर स्वीप के वरीय पदाधिकारी सह नगर आयुक्त कंचन कपूर,स्वीप के नोडल पदाधिकारी उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता,अनुमंडल पदाधिकारी सदर सूरज कुमार सिंहा,जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद मुस्तफा हुसैन मंसूरी,जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार उपस्थित थे।जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता मार्च टावर चौक से जीबी रोड होते हुए समाहरणालय से काशीनाथ मोड होते हुए गांधी मैदान तक किया गया एवं
गांधी मैदान में सभी को नैतिक मतदान करने की शपथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिलाई गई और इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार है और लोकतंत्र की मजबूती का आधार मतदान है मतदान वह नींव है जिस पर यह मजबूत लोकतंत्र खड़ा है इसलिए उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को अपने अपने अभिभावकों को,परिवार के सदस्यों को,पड़ोसियों को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा एवं उन्होंने कहा कि गया में 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है जिनमें से तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 37- औरंगाबाद में पड़ता है एवं छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 38- गया (अ0जा0) लोक सभा क्षेत्र में पड़ता है। जहां 11 अप्रैल 2019 को मतदान कराया जाएगा तथा एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अतरी पड़ता है जहां सातवें चरण में 19 मई 2019 को मतदान कराया जाएगा और उन्होंने रैली में भाग लेने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को अपनी शुभकामनाएं दी एवं उन्होंने बच्चों को कहा कि आज हम जिस व्यवस्था में है जिस पर हमें फक्र है उनकी आधारशिला लोकतंत्र पर है,चुनाव पर है उन्होंने कहा कि हम सभी से आह्वान करना चाहते हैं कि मतदान तिथि के दिन निश्चित रूप से मतदान करें। यदि हम मतदान नहीं करते हैं तो यह कहने का हमें कोई अधिकार नहीं है कि यह व्यवस्था सही नहीं है यह काम सही नहीं है इत्यादि एवं उन्होंने सभी बच्चों को समझाया कि जैसे ही 18 वर्ष की उम्र पूरी करेंगे एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और उन्होंने कहा कि यह दुःखद है कि गया शहर के मतदाता इतनी संख्या में नहीं आते हैं मतदान करते हैं जितनी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र में मतदाता मतदान करते हैं उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के मतदाताओं से 11 अप्रैल 2019 को भारी संख्या में मतदान करने का आह्वान किया।कार्यक्रम में सचिव भारत स्काउट एंड गाइड प्रदीप कुमार पांडे,स्काउट एंड गाइड के सम्भु कुमार,शहरी क्षेत्र के स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं, बच्चे एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...