मुरलीगंज(संवाददाता चंचल कुमार) – बामसेफ द्वारा भारत बंद के आह्वान को लेकर राजद कार्यकर्ताओं एवं भीम आर्मी के समर्थकों के द्वारा मुरलीगंज में भी चक्का जाम और बाजार बंद करा कर विरोध प्रदर्शन किया ।
सुबह 6:00 बजे से ही राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा सहरसा पूर्णिया मुख्य मार्ग एनएच 107 झील चौक के समीप गंगा पुल को बांस बल्ली के सहारे जाम कर प्रदर्शन किया प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और 13 पॉइंट रोस्टर को खारिज करने की मांग कर रहे थे ।वहीं मौके पर बंद के समर्थन में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य इंजीनियर प्रभास कुमार यादव ने कहा कि केंद्र की बीजेपी और आर एस एस के द्वारा संचालित सरकार 85% बहुत जनों के अधिकार को छीन कर 10% स्वर्ण समाज को देना चाहती हैं उन्होंने मांग किया कि हम चाहते हैं कि जब आरक्षण मिल रही है तो सबों को आरक्षण मिले बहुजन समाज को भी हर क्षेत्र में चाहे वह न्यायालय हो शिक्षा हो स्वास्थ्य या किसी भी क्षेत्रों हर जगह बहुजन को भी आरक्षण मिले और इसके लिए बामसेफ के द्वारा आयोजन किए गए इस भारत बंद का राष्ट्रीय जनता दल भरपूर समर्थन करती है और आगे भी बहुजन के हित के लिए हमेशा लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।
मौके पर युवा राजद अध्यक्ष शशि चंद्र उर्फ गोलडु यादव, प्रखंड अध्यक्ष रूद्र नारायण यादव ,प्रदेश महासचिव मनोज यादव ,नगर अध्यक्ष रणधीर यादव, महिला सेल की प्रखंड अध्यक्ष किरण देवी, नगर अध्यक्ष बबीता देवी, युवा राजद महासचिव बबलू यादव, युवा राजद नगर अध्यक्ष अश्वनी कुमार उर्फ गौतम यादव ,शुशील यादव, परमेश्वरी मुखिया, सुनील भगत , मूषो ऋषिदेव, मोहम्मद हैदर अली, मोहम्मद मुंन्ना, दीपक साह ,वायरलेस बाबू, संजय यादव, धर्मेंद्र यादव सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर मौजूद थे।updated by gaurav gupta