जानकीनगर(पूर्णियां) – जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा में गुरुवार को सीआरपीएफ जवानों पर हुए पाकिस्तान पोषित आतंकी हमलों के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जानकीनगर विस्तार केंद्र द्वारा शनिवार को चोपड़ा बाजार स्थित परिषद कार्यालय में बैठक कर घोर निंदा की गई और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक के पश्चात नगर मंत्री योगेश कुमार के नेतृत्व में परिषद कार्यालय से जुलूस निकालकर चोपड़ा बाजार स्थित बस स्टैंड पहुंचकर आक्रोश व्यक्त करते हुए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का पुतला एवं पाकिस्तानी झंडा को जलाया गया। इस दौरान कार्यकर्ता भारत माता की जय, वंदे मातरम, पाकिस्तान मुर्दाबाद, इमरान खान मुर्दाबाद, पाकिस्तान होश में आओ आदि नारे लगाकर आक्रोश व्यक्त कर रहे थे। नगर मंत्री योगेश कुमार ने कहा कि हमारे सीआरपीएफ के शहीद जवानों को देश हमेशा याद रखेगा। भारत सरकार को पाकिस्तान एवं पाकिस्तान पोषित आतंकियों को हर हाल सबक सिखाना चाहिए।
नगर उपाध्यक्ष अक्षय कुमार ब्याहुत ने कहा कि शहीद के परिजन एवं हमारे दर्द को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। आतंकियों के साथ देश के गद्दार को भी सबक सिखाना आवश्यक है। जिला संयोजक अभिषेक आनन्द ने कहा कि भारत सरकार को पाक अधिकृत कश्मीर को अपने कब्जे में लेना चाहिए और और आपात सत्र बुलाकर धारा 370 हटाया जाना चाहिए।
इस मौके पर नगर सह मंत्री राजीव कुमार, सोशल मीडिया प्रमुख चंद्रशेखर कुमार, एसएफडी प्रमुख विपिन कुमार, विजय कुमार, धर्मेंद्र सक्सेना सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। वांलिटयर सदस्य- लालमोहन आनंद, updated by gaurav gupta

loading...