वाशिंगटन: सिक्किम सेक्टर स्थित भारत-चीन सीमा पर चल रहे गतिरोध को लेकर अमेरिका ने चिंता जताते हुए कहा है कि दोनों देशों को साथ काम करके शांति व्यवस्था के लिए रास्ते निकालने की कोशिश करनी चाहिए. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नौअर्ट ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, मैं जानती हूं कि अमेरिका मौजूदा स्थिति को देखते हुए चिंतित है. वह भारतऔर चीन के बीच सिक्किम सेक्टर में एक महीने से ज्यादा समय से फैले गतिरोध से जुड़े सवालों का जवाब दे रही थीं.

नौअर्ट ने कहा, हमारा मानना है कि दोनों ही पक्षों को साथ काम करके शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए कुछ बेहतर रास्ते निकालने की कोशिश करनी चाहिए. चीन और भारत के बीच सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में गतिरोध चल रहा है. यहां भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण को 16 जून को रोक दिया था. दोका ला इस क्षेत्र का भारतीय नाम है. भूटान इस क्षेत्र को डोकलाम के रूप में पहचान देता है. वहीं, इसे चीन दोंगलांग क्षेत्र का हिस्सा बताता है.

loading...