सरसी(पूर्णियां) – -बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के सरसी हाई स्कूल फील्ड पर आज दिनांक 3 जनवरी 2018 को सहयोग स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवा
संस्थान के स्थापना दिवस पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सरसी हाई स्कूल के मैदान में किया गया जिसमें गरीब का निशुल्क इलाज किया गया और निशुल्क दवा दिया गया साथ ही मैदान में तंबू गाड़ कर रह रहे बंजारों की बीच के बीच ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण किया गया इस कार्यक्रम में संस्थान के सदस्य राहुल कुमार शर्मा अंकित कुमार सिंह सतीश संजीवनी प्रीतम आस्था अपना सराहनीय योगदान दिया शिविर में अनेकों मरीज को निशुल्क दवा दिया गया और ठंड से बचने के लिए कंबल दिया गया और सफाई अधिक से अधिक पानी पीने और धूम पान गुटका खैनी बीड़ी भांग नशीले पदार्थों से दूर रहने के लिए बीच जागरूकता अभियान चलाया गया क्योंकि यहां देखा गया कि छोटे छोटे बच्चे धूम्रपान के आदी हैं और उन्हें धूम्रपान से बचाव के लिए संस्थान अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह के द्वारा जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया बचने का सलाह दिया गया ताकि निरोग जीवन जी सकें और धूम्रपान के हानी से बच सकें। रिपोर्ट – प्रफुल्ल सिंह, updated by gaurav gupta