जानकीनगर -बनमनखी अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की स्थिति काफी दयनीय है। शहरी इलाकों में कई योजनाओं के तहत सड़क का निर्माण किया जाता है, लेकिन ग्रामीण सड़कों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।इसी तरह रामपुर तिलक पंचायत एवं तेतराही गाँव को जोड़ने वाली सड़क आज भी धूल-धूसरित रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रामपुर तिलक के वाड नंबर 13 के राधे मरर टोल से लेकर तेतराही शर्मा टोली तक सड़क कच्ची रहने से तेतराही सोनापुर सहमानी, बनमनखी अनुमंडल कार्यालय जाने में रामपुर तिलक, रूपौली आदि गांव के लोगों को बनमनखी अनुमंडल कार्यालय जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता हैl वहीं वाहनों के हिचकोले से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सबसे अधिक परेशानी मरीजों और गर्भवती महिलाओं को होती है। क्योंकि सड़क खराब होने के कारण लोग बाइक और साइकिल के भरोसे ही अनुमंडल कार्यालय बनमनखी जाते हैं। वहीं दो पहिया वाहन चालक भी कभी- काबर गिरकर घायल हो जाते हैं। वहीं रामपुर तिलक पंचायत और लादूगर पंचायत की सड़कों की स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है। कच्ची सड़क होने के कारण परेशानी तो होती है, वहीं बारिश होने से फिसलन भरी सड़क पर सफर करने से राहगीर गिरकर घायल हो जाते हैं। यह तस्वीर पूर्णिया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति को बयां करती है। यह तस्वीर रामपुर तिलक के राधे मरर टोला के पूर्व साइड का हैl
वहीं इसी सड़क में नहर पर पुल नहीं रहने से लोगों को भारी परेशानी होती है। नहर में पुल नहीं रहने के कारण गारी वगैरह पानी होकर यदि गुजरता भी हैं तो वह फस जाती है जिसके चलते दोनों साइड नहर की बाँध भी कटते जा रहा हैं ।यहाँ पुल नहीं रहने के कारण बाँध कटकर पेटी लगभग 20 से 25 फीट चोरा हो गया है। नहर में पानी यदि काफी अधिक हो जाता है तो चलने में काफी दिक्कत होती है । यदि नहर में पानी अधिक हो गया तो रास्ता पूरी तरह बंद हो जाती है पूल नहीं रहने के कारणl
यदि इस सड़क का पक्की करण और नहर पर पुल बना दिया जाए तो अनुमंडल कार्यालय बनमनखी जाने में ग्रामीणों को काफी सुविधाएं होगीl प्रधानमंत्री योजनाएं के तहत इस सड़क को बनाना है पर इतना विलंब हो रहा है पूछिए मतl बहुत दिन से आश्वासन दिया जा रहा हैl अब तक पक्की करण नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैl यहां के ग्रामीण लखन यादव,शोभितलाल यादव, रमेश यादव, गणेश यादव, लालमोहन आनंद, मंटू शर्मा, प्रकाश ठाकुर,पुनीतलाल ठाकुर ,रामपुकार यादव, सदानंद यादव, जनार्दन यादव,अशोक यादव आदि ग्रामीणों ने बताया कि बनमनखी अनुमंडल कार्यालय जाने वाले यह मुख्य सड़क है। ग्रामीणों ने इस सड़क को पक्कीकरण और नहर पर पुल बनाने की मांग की है। वांलिटयर सदस्य – लालमोहन आनंद, updated by gaurav gupta

loading...