गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – गया में सभी तरह के प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने से संबंधित जुर्माना संबंधित गजट प्रकाशन की तिथि के 60 दिनों बाद से संशोधित तिथि 23 दिसंबर 2018 से किया जाएगा और
प्लास्टिक कैरी बैग के प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु बिहार प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली -2018 का क्रियान्वयन शहरी स्थानीय निकाय क्षेत्र में किया जाना है और 23 दिसंबर से 50 माइक्रोन से नीचे वाले प्लास्टिक कैरी बैग को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है इसका क्रियान्वयन शहरी निकायों एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा किया जाना है और इस तिथि के उपरांत प्लास्टिक के प्रयोग पर जुर्माना का प्रावधान किया गया है जिनमें मोटाई और आकार का विचार किए बिना प्लास्टिक कैरी बैगों के उत्पादन,वितरण, व्यवसाय,भंडारण और विक्रय पर प्रथम बार में दो हजार रुपये, द्वितीय बार में 3000 रुपये एवं प्रत्येक बार दोहराए जाने पर रुपये 5000 का जुर्माना लगाया जाएगा और वाणिज्यक उपयोगकर्ता को प्रथम बार में 1500 रुपये द्वितीय बार 2500 रुपये और प्रत्येक बार दोहराए जाने पर रुपये5000 का जुर्माना लगाया जाएगा और मल्टीलेयर पैकेजिंग या प्लास्टिक शीट या ऐसी ही वस्तु या प्लास्टिक शीट से बने कवर जो प्लास्टिक अपशिष्ट प्रावधानों के अनुसार विनिर्मित लेबल या मार्क नहीं किये गए हो,में वस्तुओं का उपयोग और विक्रय या उसे उपलब्ध कराने पर प्रथम बार 2000 रुपये,दूसरी बार में 3000 रुपये एवं प्रत्येक बार दुहराये जाने पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और प्लास्टिक अपशिष्ट को खुले में जलाने पर प्रथम बार में दो हजार रुपये, द्वितीय बारे में 3000 रुपये एवं प्रत्येक बार दोहराए जाने पर रुपया 5000 का जुर्माना लगाया जाएगा और सार्वजनिक स्थानों,पार्कों,नाली,पुरातात्विक स्थलों तथा अन्य प्रतिबंधित स्थानों पर प्लास्टिक अपशिष्ट को फैलाने पर प्रथम बार में एक हजार रुपये और द्वितीय बार में 1500 रुपये और प्रत्येक बार दोहराए जाने पर रुपया 2000 का जुर्माना लगाया जाएगा और शहरी स्थानीय निकाय को सूचना दिए बिना और इन उपविधि के अनुसार व्यवस्था किए बिना कोई खेल आयोजित करने या 150 से अधिक व्यक्तियों को जमा करने के जिम्मेदार प्रत्येक व्यक्ति को प्रथम बार में 1500 रुपये, दूसरी बार में 2000 रुपये और प्रत्येक बार दोहराए जाने पर रुपया 2500 का जुर्माना लगाया जाएगा।updated by gaurav gupta
प्लास्टिक कैरी बैग के लिए जुर्माना 23 दिसंबर 2018 से किया जाएगा
loading...