कांडी(संवाददता-विवेक चौबे) – प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राणाडीह में अवस्थित पंचायत सचिवालय के प्रांगन में भारत गैस एजेंसी के द्वारा 90 लाभुकों के बीच गैस चूल्हा का वितरण किया गया ।मुखिया- कृष्णा दास ने जानकारी देते हुए बताया कि जिनका सुची में नाम दर्ज है वे लाभुक सभी प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, पासबुक ,जाति प्रमाण पत्र ,दो फोटो ,राशन कार्ड इन सभी प्रमाण पत्रों के छाया प्रति जमा कर गैस चूल्हा प्राप्त किए।साथ ही कृष्णा दास ने कहा कि अब महिलाओं को लकड़ी से भोजन बनाने व आंखों में धुआँ लगाने की जरूरत नहीं है।सरकार भी नहीं चाहती कि महिलाओं को धुआँ से आंख खराब हो जाए।कृष्णा दास ने बताया कि गैस का वितरण निःशुल्क किया गया।वहीं दूसरी तरफ विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दिया गया उज्जवला योजना के तहत आप लोगों के बीच गैस का वितरण किया जा रहा है और भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बहुत सारे लाभ जनता को दिए गए हैं ,आगे भी दिया जाएगा।साथ उन्होंने कहा कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना भी वैसे लोगों को दिया गया है,जो अत्यंत निर्धन थे।साथ ही श्री सिंह ने कहा कि सरकार कई प्रकार की योजनाएं चला रही है,जिससे लाभुक लाभान्वित हो रहे हैं।
मौके पर- निरंजन सिंह ,श्याम बिहारी दुबे, ब्रज मोहन मिश्र ,प्रमोद सिंह, प्रवेश चौबे ,प्रवेश राम सहित कई गणमान्य लोगों के साथ साथ सैकड़ों लाभुक व ग्रामीण उपस्थित थे। updated by gaurav gupta
भारत गैस एजेंसी के द्वारा गैस चूल्हा का किया गया वितरण
loading...