गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जिला भाजपा कार्यालय में गया जिलाअध्यक्ष धनराज शर्मा के अध्यक्षता में गुरुवार के दिन पूज्य बाबासाहब भीमराव अम्बेदकर जी का 63 वाँ महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘‘हमारे संविधान के शिल्पी, विधिवेत्ता,अर्थशास्त्री, शिक्षाविद् तथा समाज विचारक डॉ. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं एवं कोटि-कोटि नमन करता हूँ, उनके विचार को याद करते हुए संकुचित भेदभाव से परे है हम एक मानवीय सौहार्दपूर्ण समाज के निर्माण का संकल्प लें।वहीं अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि- भारतीय संविधान के निर्माता, समाज सुधारक डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर जी ने छुआ-छूत और जातिवाद के खात्‍मे के लिए खूब आंदोलन किए औरउन्‍होंने अपना पूरा जीवन गरीबों,दलितों और समाज के पिछड़े वर्गों के उत्‍थान के लिए न्‍योछावर कर दिया।देश व दलितों के उत्थान के ल‍िए आख‍िरी सांस तक लड़ने वाले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को कोटि-कोटि नमन।कार्यकर्म में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जिला महामंत्री प्रशांत कुमार, राजेश कुमार सिंह, गोपाल यादव, धर्मेन्द्र यादव जिला मंत्री, कोषाध्यक्ष श्रीकांत शरण,आइटी सेल संयोजक कमल नयन,जिला महिला अध्यक्ष डा,शालनी,विजय सिंह,सुबोध कुमार,सहित,सैंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...