मऊरानीपुर (झाँसी) – भारतीय किसान यूनियन (भानु) के तत्वाधान में पाँचवें दिन किसानों ने धनाई (घुराट) रोड के किनारे मऊरानीपुर झाँसी रोड पर प्रदेश व्यापी अनिश्चित कालीन धरना जारी रखा। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता गाँव के किसान रामपाल सिंह भदौरिया ने की। गाँव के किसान रामप्रसाद अहिरवार ने बताया कि धनाई घुराट में 1800 एकड जमीन आज भी खाली पडी है। पानी के अभाव में इस मौजे में 5 साल से सूखा पडा है। कोई ध्यान नही दे रहा है । गाँव के किसानों ने माँग की है। कि सिंचाई हेतु नहर बनबाई जाये। और सरकारी ट्यिवेल लगवाये जाये। जिससे किसान अपने खेतों का पलेवा कर सके और खेतों की बुआई कर सके। किसान रामगोपाल विश्वकर्मा ने बताया सरकारी कर्मचारी अधिकारियों का वेतन बढ गया है। वही किसान से बडा धोखा किया गया। डीएपी यूरिया खाद के दाम बढाये गये और जो बोरी का बजन 50 किलो था आज वह 45 किलो देखा जा रहा है जिससे आक्रोश बना हुआ है। ब्लॉक बंगरा कई सालों से सूखे की चपेट में है। यहाँ किसान सिंचाई हेतु , ट्यिवेल सरकारी लगाये जाये और विधुत कनेक्शन फ्री कराये जाये। धनाई के किसानों ने गौशाला की माँग की। तहसील अध्यक्ष राजाराम राजपूत ने कहा कि लेखपालों की लापरवाही से किसान परेशान है। लेखपालों द्वारा शासन को सही रिर्पोट न देने पर आज किसान भुखमरी की कगार पर है। शासन से माँग की गई कि यदि सही सर्वे नही कराया गया एवं सही रिपोर्ट नही बनाई गयी तो निश्चित ही किसान आत्महत्या के लिये मजबूर हो जायेगें। सूखे से बदहाल किसानों ने जोर देकर एक सुर में कहा कि झाँसी खजुराहों पर बनने वाले हाईवे में जिन किसानों की खास तौर पर धनाई (घुराट) के किसानों के मकान और जमीन जा रही है। उन किसानों को बहुत कम मुआवजा दिया जा रहा है। यहाँ का किसान नये सर्किट 2018 से दिये जाने की माँग कर रहे है। रामपाल सिंह ने कहा कि गरीब वृद्व किसानों को पेंशन नही मिल रही, विधवा पेंशन नही मिल रहे है। शासन ध्यान दें। युनियन के बुन्देलखण्ड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा कि प्रदेश व्यापी अनिश्चित कालीन धरना में किसान केन्द्र सरकार से माँग कर रहे है। सभी किसानों का सरकारी ऋण माफ किया जाये। 60 वर्ष से ऊपर वृद्व किसानों को पाँच हजार पेंशन दिया जाये। बुन्देलखण्ड के किसानों की फसलों को अन्ना जानवरों से बचाया जाये। हर न्याय पंचायत स्तर पर गौशाला बनायी जाये। किसानों का किसान आयोग का गठन किया जाये। किसानों की फसलों का बाजिब दाम दिया जाये। इस मौके पर धरने में किसान प्यारेलाल बेधडक, राजाराम राजपूत, किशोरी यादव, रामाधार निषाद, पुष्पेन्द्र अहिरवार, नीरज, सौकत खाँ, इन्द्रपाल सिंह भदौरिया, जय सिंह, विजय सिंह, मुन्ना पटेल, धर्मपाल सिंह, रविन्द्र अहिरवार, नवनीत सिंह गौर, रामसिंह, मलखान सिंह, फरीद खाँ, अभय प्रताप भदौरिया, चन्द्रपाल सिंह, हरपाल सिंह, हर प्रसाद अहिरवार, उत्तम प्रसाद पांचाल, अशोक अहिरवार, पर्वत सिंह राठौर, पान खाँ, मुहम्मद खाँ, खैराती , बृजेन्द्र सिंह भदौरिया, जयराम अहिरवार, काशीराम , अर्जुन सिंह, संजय खान, घनश्याम सिंह, रामचरन, रामसंहाय, बहादुर पटेल, परमानन्द, मुन्ना खाँ, कमरुद्दीन खाँ, नजरुद्दीन , केशर खाँ, नवाव खाँ, इमाम खाँ, हरेन्द्र सिंह भदौरिया आदि सैकडों किसान मौजूद रहे। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।updated by gaurav gupta

loading...