गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – छठ का आज तीसरा दिन है।आज डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया।गया में राहुल कुमार वार्ड पार्षद और अनिल गुप्ता, अशोक गुप्ता,आशिष आंनद, लवकुश,सुर भी
राज,सुरभी वर्मा,सन्नी कुमार आदी परिवार के साथ मे अर्घ्य दिया।राहुल कुमार वार्ड पार्षद और अनिल गुप्ता पत्नी अपने स्थित आवास अपनी ब फैमिली शामिल हुईं और इस दौरान लवकुश,आशीष ने अपने सिर पर दौरा उठाए दिखाई दिए।अब अगली सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व का समापन हो जाएगा ।सूर्य की अाराधना के महापर्व छठ के अर्घ्य के लिए पूरा गया पहले से ही तैयार था गयाशहर सहित सभी जगह प्रशासनिक व्यस्था भी कर ली गई थी लेकिन कही दिखाई नही दिया एकतरफ रोड पर गंदगी,पत्थर और घाटो पर बदबू मिला प्रवेतीन गण को विंदेशवरी घाट पर और जिला प्रशासन के निर्देश की अनदेखी मिली सिपाही और पुलिस प्रशासन मोन साधे हुए थे पड़ाके छुट रही थी गया के विभिन्न क्षेत्रों में अन्य घाटो व सूर्य कुंड में भी छठ पूजा के अर्घ्य की व्यवस्था की गई है।updated by gaurav gupta