गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जिले को ओडीएफ करने के लिए आदेश जारी करते हुए कहा है कि ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण,गया अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान विभागीय समीक्षा बैठक में प्राप्त निर्देश के अनुपालन में जिला को 31 दिसंबर 2018 तक खुले में शौच से मुक्त ODF करते हुए IMIS पर शत-प्रतिशत ऑनलाइन एंट्री किया जाना अनिवार्य है इस हेतु निर्मित शौचालय का आवेदन एकत्रित करवाना और लाभुकों को खुले में शौच से मुक्त ODF के विषय में जानकारी होना भी अति महत्वपूर्ण है और उन्होंने कहा है कि जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों द्वारा प्रायः क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा गया है कि पंचायतों में लाभुकों द्वारा शौचालय निर्माण किया जा चुका है परंतु जानकारी के अभाव में उनका आवेदन प्रखंड कार्यालय तक नहीं पहुंच रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए एवं कार्यक्रम को गति प्रदान करने हेतु जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने प्रखंड के सभी पंचायतों में माईकिंग शौचालय की उपयोगिता व आवेदन पत्र को प्रखंड कार्यालय में जमा करने की सूचना की कराएंगे औरप्रत्येक प्रखंड में आवेदन पत्र जमा करने हेतु एक स्पेशल काउंटर का निर्माण करवाया जाए और प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से आवेदन पत्र जमा करने के अभियान हेतु एक सक्षम पदाधिकारी एवं कर्मी को नामित करें जो प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय परिसर में स्पेशल काउंटर पर आवेदन पत्र प्राप्त करें एवं रजिस्टर में पंजीकृत करें तथा इसका प्रतिवेदन प्रतिदिन संध्या 5:00 से 6:00 के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से जिले के व्हाट्सएप ग्रुप रूलर शेसन पर पोस्ट कर जिले को अवगत कराएं और प्रखंड स्तरीय एवं ज़िला स्तरीय वार रूम के प्रतिनिधि उक्त कार्य का अनुसरण वार रूम के माध्यम से करें।जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश जारी किया गया है कि सभी प्राप्त आवेदन की जांच 3 दिनों में पंचायत के नोडल पदाधिकारी के नेतृत्व में एवं आवेदन पत्र की उपलबधता के अनुसार स्थानीय शिक्षकों का दल बनाकर करवाना सुनिश्चित करें और एक शिक्षक 1 दिन में कम से कम 10 आवेदन पत्र जांच करने के उपरांत पंचायत के नोडल अधिकारी को अपने हस्ताक्षर एवं स्थानों के साथ प्रतिवेदित करेंगे और नोडल अधिकारी दैनिक जांचोपरांत आवेदन पत्र को प्रखंड कार्यालय में स्पेशल काउंटर पर हस्तगत करेंगे और सभी प्रखंड समन्वयक को जांच उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र को अपने प्रखंड में पूर्व में एंट्री किए जा चुके डाटाबेस से मिलान करवाकर इंट्री योग्य आवेदन पत्र को SBM G के पोर्टल पर ऑनलाइन इंट्री सुनिश्चित करवाने का आदेश दिया गया है और सभी पंचायतों में माईकिंग करवाने के लिए 1 नवंबर से 8 नवम्बर 2018 तक,आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु पदाधिकारियों/कर्मियों को नामित करने के लिए 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2018 तक एवं स्पेशल काउंटर का निर्माण एवं संचालन के लिए 01 नवंबर से 12 नवंबर निर्धारित किया गया है जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों से सख्त शब्दों में कहा है कि दिए गए आदेश का अनुपालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराएं तथा कार्य में लापरवाही अवांछनीय होगी।updated by gaurav gupta

loading...