मऊरानीपुर (झाँसी) – नगर में अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत नगर से अतिक्रमण छुटपुट जो पूर्व में हटवाया गया था वह फिर अतिक्रमण की चपेट में देखा जाने लगा है। इसके बाद अतिक्रमण काफी फिर होना प्रारम्भ हो गया है। ये स्थिति नगर मऊरानीपुर में काफी समस्या का विषय बनी हुयी है। जिस पर किसी भी प्रकार से सख्त तरीके के साथ अतिक्रमण नही हटवाया जाता है। जबकि अतिक्रमण नगरवासियों पर एक समान चलना चाहिये । जिसमें ये नही होना चाहिये कि कही अतिक्रमण हट रहा है और कही अतिक्रमण पूर्व की तरह बराबर देखा जाता है। कारण कि जिन लोगों के स्थानीय प्रशासन एवं नेताओं से सम्बन्ध होते है। उन पर अतिक्रमण की कार्यवाही नही की जाती है। उस ओर अतिक्रमण ही नही चलाया जाता है। और जिस ओर किसी भी प्रकार के लोगों के सम्बन्ध नही होते है उसी ओर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जाता है। जिसमें अफसर अपनी तारीफ करवाते हुये देखे जाते है। जबकि नगर में एक समान अतिक्रमण हटना चाहिये और वह भी लगातार होता रहना चाहिये जिससे अतिक्रमणवासियों में भय उत्पन्न बना रहे। नगर में कई ऐसे स्थानों पर अतिक्रमण बना रहता है। जहाँ पर या तो स्थानीय अफसरों की जाग्रती नही है या फिर इस ओर वह अपना ध्यान ही आकृष्ट नही करना चाहते है। नगरवासियों का कहना है कि नगर में अतिक्रमण एक समान हटना चाहियें। इसी प्रकार से स्थानीय प्रशासन द्वारा नारायण टाकीज से लेकर स्टेशन रोड तक और नगर पालिका से बडाबाजार तक, बिलैया चौराहा से रानी लक्ष्मी बाई चौराहा तक दुकानों के बाहर अतिक्रमण पूर्व में हटवाया गया था लेकिन अतिक्रमण फिर साफ तौर से झलकता हुआ देखा जाने लगा है। अतिक्रमण किये हुये लोगों मे भय एकदम खत्म होता हुआ देखा जा रहा है। नगरवासियों का कहना है कि अगर नगर में अतिक्रमण हटाया जाता है तो एक समान अतिक्रमण हटना चाहिये वरना इसी तरह से नगर अतिक्रमण में होना चाहिये। अतिक्रमण होने से नगरवासियों को पैदल तक चलने में काफी परेशानी का सामना करना पडता है। नगरवासियों द्वारा उच्चाधिकारियों का गम्भीरता से इस समस्या को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया गया है। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।

loading...