मधेपुरा ।जिले के मुरलीगंज में झल्लू बाबू सभागार डीआरडीए मे जिलाधिकारी द्वारा सभी जिलास्तरीय विभागों प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी के कार्यों की समीक्षा की गई । सर्वप्रथम भू अर्जन कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया की लंबित मामलों को यथा शीघ्र

निपटान करें। इसके अलावा गली नाली योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, अंतर्गत शौचालय निर्माण की समीक्षा ,सहकारिता विभाग, कल्याण विभाग, विद्युत विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला प्रबंधक ,राष्ट्रीय खाद्य निगम के कार्यों की समीक्षा की गई ।ऑनलाइन म्यूटेशन ऑपरेशन दखल दिहानी के कार्यों में धीमी गति को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा काफी नाराजगी व्यक्त की गई ।साथ ही आरटीपीएस पर लंबित आवेदनों किस समय से निपटान हेतु निर्देश दिया गया ।जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसी भी हालत में किसी भी स्तर से लापरवाही को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा ।अतः सभी पदाधिकारी अपने कार्यों का समय के अंतर्गत ही निपटारा करना सुनिश्चित करे ।
मौके पर उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार ,अपर समाहर्ता उपेंद्र कुमार ,सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय आदि मौजूद थे। रिपोर्ट चंचल कुमार

loading...